कादर खान बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर्स में से एक थे. वो अपनी एक्टिंग से लोगों को हंसाने से लेकर रुल तक देते थे. एक्टिंग के मामले में उनका कोई मैच नहीं था. उनकी एक्टिंग के टैलेंट से तो हर कोई वाकिफ है मगर क्या आपको उनके एक और टैलेंट के बारे में पता है? नहीं तो आज हम आपको बता देते हैं. कादर खान राइटर भी थे. उन्होंने कई फिल्में लिखी हैं जिसने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी. इन फिल्मों की लिस्ट में जितेंद्र से लेकर गोविंदा तक की कई फिल्में शामिल हैं.
हिम्मतवाला
जितेंद्र और श्रीदेवी की हिम्मतवाला सुपरहिट साबित हुई थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 5 करोड़ का कलेक्शन किया था. इसका बजट ज्यादा नहीं था.
अग्निपथ
अमिताभ बच्चन की अग्निपथ फ्लॉप साबित हुई थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाई नहीं की थी. करीब 28 करोड़ के बजट मं बनकर तैयार हुई फिल्म ने 10 करोड़ का ही बिजनेस किया था. मगर इसे बाद में टीवी पर बहुत पसंद किया गया था.
लावारिस
अमिताभ बच्चन की लावारिस भी कादर खान ने लिखी थी. लावारिस के बजट की ज्यादा जानकारी नहीं है लेकिन इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 6 करोड़ का कलेक्शन किया था.
कुली नंबर 1
गोविंदा और कादर खान से साथ में खूब काम किया है. उनकी फिल्म कुली नंबर 1 सुपरहिट साबित हुई थी. इस फिल्म 13 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई थी और इस फिल्म ने 21 करोड़ का कलेक्शन किया था.
मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी
सैफ अली खान और अक्षय कुमार की मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी सुपरहिट साबित हुई थी ये फिल्म करीब 3 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई थी और इसने 13 करोड़ का कलेक्शन किया था.
मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी
सैफ अली खान और अक्षय कुमार की मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी सुपरहिट साबित हुई थी ये फिल्म करीब 3 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई थी और इसने 13 करोड़ का कलेक्शन किया था.
खून भरी मांग
रेखा की फिल्म खून भरी मांग को कादर खान ने लिखा था. ये फिल्म 1.5 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई थी और इसने 6 करोड़ का कलेक्शन किया है.