The Vaccine War Box Office Collection Day 7: 28 सितंबर को सात फिल्में रिलीज हुईं, जिसमें से ज्यादात्तर फिल्में अपने बजट की कमाई कर चुकी हैं. हालांकि कुछ ऐसी हैं, जो फ्लॉप में गिनी जा रही हैं. लेकिन इनमें एक फिल्म ऐसी है, जिसकी चर्चा हर तरफ थी. लेकिन बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन काफी धीमा था. इस फिल्म का बजट केवल 10 करोड़ का था, जिसे सात दिनों में फिल्म ने हासिल कर लिया है. अब तक तो आप जान ही गए होंगे कि हम द वैक्सीन वॉर की बात कर रहे हैं. द वैक्सीन वॉर को सच्ची घटना पर आधारित बताया गया है. हालांकि रिलीज से पहले ही ट्रेलर और पोस्टर के चलते फिल्म विवादों में भी रही है. लेकिन द कश्मीर फाइल्स जैसी सुपरहिट फिल्म के बाद द वैक्सीन वॉर लेकर आए विवेक अग्निहोत्री का विवादों में रहना लाजिमी सा हो गया है.
विवेक अग्निहोत्री की मेडिकल ड्रामा फिल्म केवल 10 करोड़ के बजट में बनी है. इसकी कहानी कोरोना महामारी के दौरान भारत में कोवैक्सीन के निर्माण पर बेस्ड है. इस फिल्म में एक्टर नाना पाटेकर, समपथामि गोड़ा, पल्लवी जोशी, राइमा सेन, गिरीजा ओक और अनुपम खेर अहम रोल में नजर आ रहे हैं.
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो पहले दिन 85 लाख की ओपनिंग द वैक्सीन वॉर ने की थी. इसके बाद दूसरे दिन 90 लाख, तीसरे दिन 1.75 करोड़ , चौथे दिन 2.25 करोड़, पांचवे दिन 1.4 करोड़, छठे दिन 50 लाख और सातवें दिन 50 लाख की कमाई फिल्म ने की है, जिसके बाद भारत में यह आंकड़ा 8.15 करोड़ हो गया है. जबकि दुनियाभर में द वैक्सीन वॉर 10.5 करोड़ की कमाई हासिल कर चुकी है. वहीं इंडिया ग्रॉस 9 करोड़ है.