चुड़ैल बन इस एक्ट्रेस ने कुछ यूं किया नेटफ्लिक्स पर हॉरर फिल्म के आने का ऐलान, वीडियो देख फैंस बोले- जल्दी से जल्दी देखनी होगी

एली बॉलीवुड के साथ साउथ में भी अपनी पकड़ बना चुकी हैं और कई साउथ की फिल्मों में काम कर चुकी हैं. एली हर बार अपने किरदार के साथ एक्सपेरिमेंट करने की कोशिश करती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
चुड़ैल बनकर एली अवराम ने छुड़ाए सभी के पसीने
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाने वाली एली अवराम सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वो फैंस को अपनी प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े अपडेट देती रहती हैं. एली बॉलीवुड के साथ साउथ में भी अपनी पकड़ बना चुकी हैं और कई साउथ की फिल्मों में काम कर चुकी हैं. एली हर बार अपने किरदार के साथ एक्सपेरिमेंट करने की कोशिश करती हैं जो उनके फैंस को काफी पसंद आता है. एली की फिल्म कॉन्ज्यूरिंग कन्नप्पन बीते साल सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में एली ने चुड़ैल बनकर सभी को डरा दिया था. जिसका वीडियो उन्होंने अब सोशल मीडिया पर शेयर किया है औऱ नेटफ्लिक्स पर फिल्म के आने की जानकारी फैंस को दी है. 

एली अवराम का डरावना लुक 

एली ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें वो चुड़ैल के गेटअप में उल्टी चलती नजर आ रही हैं. जिन्हें देखकर लोग डरकर भाग रहे हैं. उनके मुंह पर पूरे कट के निशान हैं. इसके बाद वो छत पर उल्टी चढ़ती नजर आ रही हैं. एली को ये रुप में देखकर लोग डर रहे हैं. एली ने ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा- आपका मंडे कैसा है और मेरा कैसा है? मुझे लगा मैं कॉन्ज्यूरिंग कन्नप्पन में बनी भूत मगदालिनी का बीटीएस वीडियो शेयर करके बताऊं. इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर देखिए अगर नहीं देखी हो तो.

Advertisement


फैंस ने किए कमेंट

एली का ये वीडियो देखकर लोग डर रहे हैं. वो उनके वीडियो पर ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा- आपने इसे शाम को हमे डराने के लिए अपलोड किया है. रात को नींद नहीं आने वाली है. वहीं दूसरे ने लिखा- हर बॉस मंडे को अपनी टीम के साथ ऐसा होता है. एक ने लिखा- सबसे डरावनी चुड़ैल.कॉन्ज्यूरिंग कन्नप्पन की बात करें तो ये फिल्म 8 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. तमिल में रिलीज हुई फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 20 करोड़ का बिजनेस किया था. इस फिल्म में एली के साथ रेडिन किंगस्ले, सतीश, आनंद राज और जैसन शाह अहम किरदार निभाते नजर आए थे.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Allu Arjun News: Telugu Superstar का सड़क से सदन तक विरोध