इस तस्वीर में नजर आ रही इन लड़कियों में एक है बॉलीवुड सुपरस्टार और दूसरा शानदार कॉमेडियन, पहचानें कौन

तस्वीरों में कई राज छिपे होते हैं. कई बार ऐसा होता है जो दिखता है, वही नहीं होता है. ऐसा ही कुछ इस तस्वीर के बारे में भी है. इसमें जो दिख रहा है, असल में वह है नहीं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
लड़कियां बनें कौन हैं यह सुपरस्टार?
नई दिल्ली:

तस्वीरों में कई राज छिपे होते हैं. कई बार ऐसा होता है जो दिखता है, वही नहीं होता है. ऐसा ही कुछ इस तस्वीर के बारे में भी है. इसमें जो दिख रहा है, असल में वह है नहीं. जी हां, सही पहचाना. इस फोटो में दो लड़कियां नजर आ रही हैं. दरअसल यह लड़कियां नहीं हैं, बल्कि अपने दौर के दो जाने-पहचाने एक्टर हैं. यह एक्टर कोई और नहीं बल्कि ऋषि कपूर और कॉमेडियन पेंटल है. यह फोटो 1975 में रिलीज हुई फिल्म 'रफू चक्कर' की है. इस फिल्म में ऋषि कपूर और पेंटल लड़कियां बनकर अपनी पहचान छिपाते नजर आए थे, और उनके इन किरदारों को खूब पसंद भी किया गया था.

'रफू चक्कर' एक कॉमेडी फिल्म है जिसे नरेंद्र बेदी ने डायरेक्ट किया था. दिलचस्प यह कि फिल्म 1959. की अमेरिकी फिल्म 'सम लाइक इट हॉट' से प्रेरित थी. फिल्म में ऋषि कपूर, नीतू सिंह, पेंटल, राजेंद्र नाथ, असरानी, बिंदु और मदनपुरी लीड रोल में नजर आए थे. फिल्म का संगीत भी सुपरहिट रहा था, जिसे कल्याणजी आनंदजी ने कंपोज किया था.

Featured Video Of The Day
Arvind Kejriwal पर Ajay Maken के ताबड़तोड़ प्रहार, कहा - 'ऐंटी नेशनल' | NDTV EXCLUSIVE