टी-सीरीज पर क्यों भड़के कॉमेडियन कुणाल कामरा? फैन्स से की यह खास अपील

एकनाथ शिंदे पर पैरोडी बनाने वाले कॉमेडियन कुणाल कामरा की मुश्किलें दिनों दिन बढ़ रही हैं. उनके वीडियो पर उन्हें धमकियां तो मिल ही रही थीं अब उनके वीडियो को भी ब्लॉक कर दिया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
टी-सीरीज पर भड़के कुणाल कामरा
नई दिल्ली:

एकनाथ शिंदे पर पैरोडी बनाने वाले कॉमेडियन कुणाल कामरा की मुश्किलें दिनों दिन बढ़ रही हैं. उनके वीडियो पर उन्हें धमकियां तो मिल ही रही थीं अब उनके वीडियो को भी ब्लॉक कर दिया गया है. जिसके जवाब में कुणाल कामरा ने भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में कुणाल कामरा ने टी-सीरीज पर भी नाराजगी जाहिर की है. साथ ही फैन्स से उनका वीडियो डाउनलोड करके रखने की भी अपील की है. कुणाल कामरा ने ये पोस्ट टी-सीरीज से मिली कॉपीराइट स्ट्राइक के बाद किया है.

कुणाल कामरा का पोस्ट

कुणाल कामरा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर कुछ ही देर पहले एक ट्वीट किया है. इस ट्वीट में उन्होंने टी सीरीज का नाम लिख कर कहा है कि वो कठपुतली न बने. कुणाल कामरा ने लिखा कि पैरोडी और सटायर कानूनी रूप से फेयर हैं. उन्होंने ये भी लिखा कि उन्होंने ओरिजिनल सॉन्ग के लिरिक्स या म्यूजिक को यूज नहीं किया है. अगर इसे हटाया जाता है तो ऐसे बहुत से सॉन्ग और डांस वीडियो हटाए जा सकते हैं. उन्होंने क्रिएटर्स को भी इस बारे में आगाह किया है. इसके बाद उन्होंने लिखा कि यह वीडियो हटा दिया जाए, उससे पहले इसे डाउनलोड कर लें.

Advertisement

इस पैरोडी के चलते विवादों में घिरे

आपको बता दें कि कुणाल कामरा ने एक पैरोडी बनाई. इस पैरोडी को कुणाल कामरा ने दिल तो पागल है मूवी के हिट सॉन्ग की तर्ज पर बनाया था. उनकी इस पैरोडी को एकनाथ शिंदे पर तंज माना गया, जिसके बाद कुणाल कामरा को धमकियां भी मिलीं. इतना ही नहीं इसके बाद से महाराष्ट्र में सियासी बवाल मचा हुआ है और अब खबर है कि टी-सीरीज ने भी कुणाल कामरा के वीडियो पर कॉपीराइट स्ट्राइक दे दी है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Moran River: राजस्थान के मोरन नदी के तट पर जनसहयोग से कैसे तैयार हुआ रिवर फ्रंट? | NDTV Exclusive