मशहूर स्टैंडअप कॉमेडियन ने कोरोना वैक्सीन लेते हुए Ravi Shastri की फोटो की ट्वीट, बोले- टीम के सीनियर सिटीजन...

इंडियन क्रिकेट टीम के हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) की एक फोटो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है जिसमें वह कोविड-19 वैक्सीन (Corona Vaccine) की पहली डोज लेते हुए नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कोरोना वैक्सीन लेते हुए रवि शास्त्री (Ravi Shastri) की फोटो
नई दिल्ली:

इंडियन क्रिकेट टीम के हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) की एक फोटो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है जिसमें वह कोविड-19 वैक्सीन की पहली डोज लेते हुए नजर आ रहे हैं. आपको बता दें कि कोविड-19 वैक्सीन की पहली डोज लेते हुए रवि शास्त्री ने अपनी एक फोटो ट्वीट की जिस पर सोशल मीडिया यूजर खूब रिएक्शन दे रहे हैं. अब रवि शास्त्री के इस ट्वीट पर मशहूर स्टैंडअप कॉमेडियन अतुल खत्री (Atul Khatri) ने भी इसको लेकर ट्वीट किया है, जो खूब वायरल हो रहा है. अतुल खत्री ने रवि शास्त्री की फोटो शेयर करते हुए ट्वीट किया- हमारे टीम इंडिया में सबसे सीनियर सिटीजन टीम के कोच हैं? अतुल की इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर खूब कमेंट कर रहे हैं. 

रवि शास्त्री (Ravi Shashtri) ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि कोविड-19 वैक्सीन की पहली डोज लग गई. मेडिकल प्रोफेशनल्स और वैज्ञानिकों को बहुत- बहुत धन्यवाद, जिन्होंने महामारी के खिलाफ शानदार काम किया है. आपको बता दें कि भारत में सोमवार से दूसरे चरण का वैक्सीनेशन कैंपेन शुरू हो चुका है, जिसके अंतर्गत देश में 60 से अधिक उम्र यानी सीनियर सिटीजन को कोरोना वैक्सीन की डोज दी जाएगी. 
Featured Video Of The Day
Champions Trophy 2025 Update: भारत किस देश में खेलेगा चैंपियंस ट्रॉफी, PCB ने लिया फैसला