65 की उम्र में कमबैक, दे रहा बैक टू बैक ब्लॉकबस्टर, भारत से ज्यादा पाकिस्तान में फेमस ये बच्चा खा गया कईयों का करियर...पहचाना क्या?

जिस उम्र में एक्टर्स का करियर खत्म हो जाता है, उस उम्र में इसने ऐसा कमबैक किया है, जिसके बारे में कोई सोच नहीं सकता है. क्या आप इस बच्चे को पहचान पाए?

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फिल्मों का बड़ा स्टार है फोटो में दिख रहा ये लड़का
नई दिल्ली:

अक्सर हम आपको ऐसी पुरानी थ्रोबैक तस्वीर दिखाते हैं, जिसमें भारतीय सिनेमा के कलाकार बहुत अलग लगते हैं और इन तस्वीरों में इन्हें पहचान पाना भी बहुत मुश्किल होता है. इसी कड़ी में आज हम आपको दिखाते हैं बॉलीवुड के दो पंजाबी गबरु जवानों की ऐसी तस्वीर जो इस ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर में बहुत ही मासूम लग रहे हैं और एक तो बेचारा निक्कर पहन रोनी सी सूरत बनाएं नजर आ रहा है. चलिए एक हिंट हम आपको दे देते हैं कि इसमें से एक कलाकार तो पाकिस्तान में भारत के झंडे तक गाड़ आया है. इसने एक फिल्म ऐसी की कि इसकी पॉपुलैरिटी भारत से ज्यादा पाकिस्तान में है. 

इस ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर को जरा गौर से देखिए इन तस्वीरों में बॉलीवुड के दो नायाब सितारे छुपे हैं. अगर तस्वीर को देखने के बाद भी आप अंदाजा नहीं लग पा रहे हैं, तो हम आपको बता दें कि इस फोटो में बीच में शख्स की गोद में बॉबी देओल बैठे हुए हैं और उस शख्स ने जिसके कंधे पर हाथ रखा है, वो सनी देओल हैं. इस तस्वीर में सनी और बॉबी बहुत ही मासूम लग रहे हैं और बॉबी देओल तो सिर्फ निक्कर पहने रोनी सी सूरत बनाए नजर आ रहे हैं.

हाल ही में सनी देओल फिल्म जाट में नजर आए थे, जिसमें उनके एक्शन अवतार को लोगों ने काफी पसंद किया था. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक ठाक कमाई की थी. अब आने वाले प्रोजेक्ट्स की बात करें तो सनी देओल जल्द ही बॉर्डर 2 में वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ के साथ नजर आएंगे. इस फिल्म के लिए भी फैंस बहुत एक्साइटेड हैं.

Featured Video Of The Day
India vs Pakistan Women ODI World Cup Breaking News: भारत ने पाकिस्तान को 88 रनों से हराया