बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल की फिल्म चुप जब राष्ट्रीय सिनेमा दिवस के अवसर पर बीते शुक्रवार को रिलीज हुई थी, तो उस दिन सिर्फ 75 रुपये के टिकट की वजह से फिल्म को देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक पहुंचे थे और पहले ही दिन फिल्म की कमाई 3 करोड़ को भी पार कर गई थी. ऐसे में फिल्म के निर्माताओं ने राहत की सांस ली थी कि सिर्फ 800 स्क्रीन पर रिलीज होने के बाद भी फिल्म ने अच्छा-खासा कलेक्शन कर लिया है. उम्मीद जताई जा रही थी कि फिल्म अपने दमदार प्रदर्शन को जारी रखेगी, लेकिन उसके बाद से हर दिन फिल्म की कमाई में सिर्फ गिरावट देखने को मिल रही है.
रिलीज के चौथे दिन यानी कि सोमवार को सनी देओल की फिल्म चुप का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रविवार की तुलना में भी बेहद कम रहा. जहां यह फिल्म बीते रविवार को तीसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर 2 करोड़ से थोड़ा ज्यादा कलेक्शन करने में कामयाब हो गई थी, वहीं चौथे दिन सोमवार को फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बड़ी मुश्किल से 1 करोड़ के आसपास रहा. इस तरह से इस बात की आशंका बढ़ने लगी है कि सनी देओल, जिनकी लगातार 12 फिल्में फ्लॉप रही हैं, उनकी अब यह 13वीं फिल्म भी फ्लॉप साबित हो सकती है.
चुप: रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट, जिसमें कि साउथ इंडियन एक्टर दुलकर सलमान की भी एक्टिंग की जमकर तारीफ हुई है, इस फिल्म का अब तक का कलेक्शन 8 करोड़ से कुछ ज्यादा का रहा है. यह एक रोमांटिक साइकोपैथ थ्रिलर मूवी है, जिसमें कि सनी देओल एक पुलिस अधिकारी का किरदार निभा रहे हैं. फिल्म में पूजा भट्ट और श्रेया धनवंतरी की भी महत्वपूर्ण भूमिकाएं हैं. आर बाल्की के निर्देशन में बनी इस फिल्म को समीक्षकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है. दर्शकों को भी फिल्म की कहानी नई और कुछ अलग लगी है.