जब किराये के मकान में रहते थे शाहरुख खान और गौरी, फिल्म देखने जाते थे चंकी पांडे के घर

शाहरुख खान के शुरुआती दिनों को याद कर चंकी पांडेय ने बताया कि उनकी दोस्ती कितनी पुरानी है और इसकी शुरुआत कैसे हुई थी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
शाहरुख खान और गौरी खान
नई दिल्ली:

हाल में चंकी पांडे ने सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ अपने लंबे समय से चले आ रहे रिश्ते के बारे में खुलकर बात की. एक्टर ने हाल ही में टाइम आउट विद अंकित में दिखाई दिए और मुंबई में शाहरुख के शुरुआती दिनों के बारे में बात की. अपनी बातचीत के दौरान चंकी पांडे ने खुलासा किया कि एक समय था जब शाहरुख खान अपनी पत्नी इंटीरियर डिजाइनर गौरी खान के साथ किराए के घर में रहते थे. चंकी ने कहा, “मुझे लगता है कि जब वह बॉम्बे आए तो उनके पहले दोस्तों में से एक मेरा छोटा भाई चिक्की था. वे अब भी सबसे अच्छे दोस्त हैं. तो उस समय वे (शाहरुख खान और गौरी खान) एक जगह किराए पर ले रहे थे और वे मेरे भाई से मिलने आते थे. सब बैठ के वीडियो कैसेट देखते थे. इसलिए वह और गौरी अक्सर मेरे घर आते थे."

चंकी पांडे ने कहा कि उन्हें हमेशा यकीन था कि शाहरुख खान "सुपरस्टार बनेंगे". उन्होंने कहा, 'शाहरुख के साथ मुझे पूरा यकीन था कि यह लड़का सुपरस्टार बनेगा. क्योंकि उसमें वह बात थी आप वह आग देख सकते हैं... वह हमेशा उसमें थी. सुपरस्टार बनने से पहले वह टैलेंट हमेशा उनके साथ था. इसलिए वह जानता था कि वह कहां जा रहा है. मेरा मतलब है हां निश्चित रूप से मुझे बहुत गर्व है कि मैं उसे तब से जानता हूं. वह नहीं बदला है.”

इससे पहले चंकी पांडे की बेटी एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने खुलासा किया था कि उन्होंने बचपन में शाहरुख खान के घर पर काफी वक्त बिताया था. नो फिल्टर नेहा के साथ एक इंटरव्यू में अनन्या जो शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान की सबसे अच्छी दोस्त हैं ने सुपरस्टार के घर पर खेलने के लिए जाने के बारे में बात की. एक्ट्रेस ने कहा, "मुझे लगता है कि वह सरल से इंसान हैं...हमें ऐसा महसूस नहीं हुआ. उन्होंने हमें ऐसा महसूस नहीं कराया. मुझे नहीं लगता कि वह किसी को ऐसा महसूस कराते हैं. वह सामने वाले को बादशाह जैसा महसूस कराते हैं. उनमें यह कमाल की खासियत है.”

Advertisement

उन्होंने कहा, "शाहरुख सर बहुत ही अलग तरह के इंसान हैं. जैसे जब केकेआर (कोलकाता नाइट राइडर्स) ने अपना पहला आईपीएल जीता था और उन्होंने कहा था, 'यह आप तीनों की वजह से है, आप मेरे लिए लकी चार्म हैं, आप हमेशा मेरे साथ रहेंगे.' वे हमेशा हमे स्पेशल ट्रीट करवाते थे. लेकिन शायद जब हम छोटे थे तो हमें इस बात का अहसास तक नहीं था. 

Advertisement

इस बीच बीएफएफ सुहाना खान और अनन्या पांडे ने रविवार को ईडन गार्डन्स में एसआरके के कोलकाता नाइट राइडर्स का मैच देखने पहुंची थीं. श्रेयस अय्यर की कैप्टन्सी में टीम का मुकाबला लखनऊ सुपर जाइंट्स से था. वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान आखिरी बार राजकुमार हिरानी की फिल्म डंकी में नजर आए थे.

Advertisement

Advertisement

Featured Video Of The Day
Haryana-UP में पटाखों पर प्रतिबंध, Delhi में बढ़ते Pollution के बाद Supreme Court का फैसला |Breaking