चंकी पांडे का भतीजा अहान करने जा रहा है डेब्यू, इंटरनेट यूजर्स ने उठाया सवाल- फिल्में दर्शकों के लिए बना रहे हो या...

चंकी पांडे के भतीजे फिल्म सैयारा से डेब्यू करने जा रहे हैं. यह फिल्म YRF के बैनेर से रिलीज होगी. मोहित सूरी ने इस फिल्म का डायरेक्शन किया है जो इससे पहले आशिकी 2 और एक विलेन जैसी फिल्में बना चुके हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अहान पांडे की डेब्यू फिल्म की खबर सुन नेटिजन्स ने उठाए सवाल
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में हाल ही में कई नए चहरे लॉन्च हुए हैं. पिछले दो साल में नई जनरेशन के एक्टर्स ने डेब्यू किया है. सुहाना खान से लेकर खुशी कपूर और अमान देवगन से लेकर जुनैद खान ने बॉलीवुड में कदम जमाए हैं. इन एक्टर्स की अब तक की आई फिल्मों के लिए उनको क्रिटिसिज्म झेलना पड़ा है. सोशल मीडिया पर इन एक्टर्स की परफॉर्मेंस का नेटीजन्स ने जमकर मजाक उड़ाया था. चंकी पांडे के भतीजे अहान पांडे भी बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं और यह अनाउन्स्मेन्ट होते ही सोशल मीडिया पर उनकी ट्रोलिंग शुरू हो गई है. क्या ख्याल है नेटीजेन्स का इस डेब्यू पर आइए जानते हैं. 

चंकी पांडे के भतीजे फिल्म सैयारा से डेब्यू करने जा रहे हैं. यह फिल्म YRF के बैनेर से रिलीज होगी. मोहित सूरी ने इस फिल्म का डायरेक्शन किया है जो इससे पहले आशिकी 2 और एक विलेन जैसी फिल्में बना चुके हैं और यह फिल्म 18 जुलाई 2025 को सिनेमा घरों में रिलीज होगी. इस फिल्म की पहली झलक के साथ ही नेटीजन्स ने इसकी टांग खींचना शुरू कर दिया है और वह बॉलीवुड में लगातार नेपोटिज्म बढ़ने को लेकर गुस्से में हैं. 

एक यूजर ने लिखा, “कभी आउटसाइडर्स को भी लॉन्च कर दिया करो.” दूसरे ने कहा, “आप लोग ऑडियंस के लिए फिल्में बनाते हैं या सिर्फ स्टार किड्स को लॉन्च करने के लिए?” वहीं कुछ लोगों ने अहान को इंडस्ट्री में कदम रखने पर खुशी जताई. एक यूजर ने लिखा, “बस हर तरफ स्टार किड्स बॉलीवुड में अब एक्टिंग की कोई कद्र नहीं बची, इसी वजह से पिछले कुछ सालों में कोई कमाल की फिल्म नहीं बनी.” अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या अहान अपनी परफॉरमेंस से कोई कमाल दिखाएंगे या नाकामयाब स्टारकिड्स की लिस्ट में एक और नाम जुड़ जाएगा.

Advertisement
Featured Video Of The Day
New CJI Justice B.R GAVAI के बड़े फैसले...Demonetisation से Article 370 तक