बधाई दो में भूमि की गर्लफ्रेंड के रोल में दिखेंगी चुम दरांग, जानिए कौन हैं चुम

भूमि पेडनेकर की फिल्म बधाई दो इन दिनों काफी चर्चा में है. भूमि पेडनेकर इस फिल्म में लेस्बियन लड़की के रोल में है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
भूमि के साथ चुम
नई दिल्ली:

भूमि पेडनेकर की फिल्म बधाई दो इन दिनों काफी चर्चा में है. भूमि पेडनेकर इस फिल्म में लेस्बियन लड़की के रोल में है. इस रोल के लिए भूमि को काफी सराहा जा रहा है. यह फिल्म अलग कॉन्सेप्ट पर बनी है. आम तौर पर कोई भी एक्ट्रेस इस तरह के रोल करने में झिझकती हैं, क्यों कैरेक्टर एक्ट्रेस की छवि से बाहर निकल कर ऐसे रोल करना काफी चैलेंजिंग है. हालांकि बदलते वक्त के साथ अब कोई भी एक्ट्रेस हर तरह के रोल करना चाहती हैं और हाल के कुछ सालों में दर्शकों की भी सोच बदली है. 

इस फिल्म में भूमि की गर्फफ्रेंड के रोल में हैं एक्ट्रेस चुम दरांग. हाल ही में ईटाइम्स के साथ एक इंटरव्यू में चुम ने कहा कि फिल्म में एलजीबीटीक्यू कैरेक्टर करने को लेकर उन्हें कोई संकोच नहीं था. हालांकि इस रोल को करना एक चैलेंज था. उन्हें एफबी पर यह कास्टिंग ऐड के जरिए यह रोल मिला. ऐड देखकर उन्होंने टीम को टेक्स्ट किया. फिर उन्हें ऑडिशन के लिए बुलाया गया, ऑडिशन के बाद उनका सेलेक्शन हो गया. चुम कहती हैं कि मैं जिस चरित्र को निभा रही हूं, वह एक मजेदार लड़की का है. मैंने अपने निर्देशक की बात सुनी और समझ गई कि टीम क्या चाहती है. मैंने इस रोल को पूरी ईमानदारी से की है. 

बधाई दो में दो LGBTQ+ कैरेक्टर की कहानी दिखाई गई है. एक समलैंगिक पुलिस वाला यानी राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर की. राजकुमार और भूमि अपनी फैमिली से बचने के लिए शादी करने और फ्लैटमेट की तरह रहने का फैसला करते हैं और उन लोगों के साथ अपने रिश्ते रखते हैं, जिन्हें वो पसंद करते हैं. भूमि पेडनेकर, चुम दरंग और राजकुमार राव के अलावा, बधाई दो में सीमा पाहवा, शीबा चड्ढा, लवलीन मिश्रा, नितेश पांडे, शशि भूषणंद दीपक अरोड़ा भी हैं. यह फिल्म आज रिलीज होगी. 

कौन हैं चुम दरांग

चुम दरांग अरुणाचल प्रदेश के पासीघाट की रहने वाली हैं. वह एक मॉडल, एक्टर और  एंटरप्रेन्योर हैं. दरंग पासीघाट में 'कैफे चू' नाम से अपना कॉफी कैफे चलाती हैं. वह वेब सीरीज पाताल लोक में  भी नजर आई थीं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Modi-Putin की जोड़ी देख दांत पीसते रह गए Trump-Jinping
Topics mentioned in this article