सिंघम अगेन में दिखा दबंग वाला चुलबुल पांडेय नकली था, ये रहा सबूत

सिंघम अगेन में चुलबुल पांडेय की एक झलक को पिरोया गया था. दबंग का ये दबंग पुलिस अफसर सिंघम अगेन में दिखा, लेकिन क्या यह वाकई चुलबल था या सलमान खान?

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
क्या सिंघम अगेन में दिखा चुलबुल असली था?
नई दिल्ली:

सिंघम अगेन में दिखा चुलबुल नकली था? फिल्म का अंत देखने के बाद हमें तो ऐसा ही लगा. इसकी वजह एकदम साफ भी है. अब अगर आपने सिंघम अगेन देखी है या फिर सिंघम अगेन से दंबग के पुलिस अफसर चुलबुल पांडे का लुक देखा तो क्या आपके जेहन में ये सवाल नहीं आया कि रोहित शेट्टी ने अपनी फिल्म का हाइप बढ़ाने के लिए जिस चुलबुल पांडे को दिखाया वो असली नहीं था. फिर कैमियो के नाम पर वो सलमान खान के फैन्स से छल भी कर गए.

अब बात करते हैं सिंघम अगेन में दिखाई गई चुलबुल की झलक की. फिल्म के अंत में सलमान खान आते हैं और चश्मा अपनी गुद्दी के पीछे कमीज के कॉलर पर फंसा लेते हैं. बिल्कुल चुलबुल स्टाइल. लेकिन ये बात समझ आ जाती है कि रोहित शेट्टी की इस फिल्म में चुलबुल की एक झलक सिर्फ बॉक्स ऑफिस प्रेशर की वजह से डाली गई है क्योंकि फिल्म का मुकाबला हॉरर कॉमेडी भूल भुलैया 3 से जो था. अब ऐसे में असली चुलबुल कैसा नजर आता है. असली चुलबुल का स्वैग कैसा है. इस बात की कोई परवाह नहीं की गई. सिर्फ चुलबुल के फैन्स को सिनेमाघरों तक बुलाने के लिए सलमान खान की एक झलक फिल्म में डाल दी गई. 

सिंघम अगेन वाला चुलबुल

दबंग के चुलबुल पांडे का स्टाइल और सबसे बड़ी बात उनके पेंसिल मूछें इस झलक में मिसिंग थी. इस झलक में सलमान खान का वही लुक नजर आता है जो इन दिनों बिग बॉस में देखने को मिलता है या फिर सिकंदर में देखने को मिलेगा. अब असली चुलबुल होता तो उसकी वही मूछें भी होतीं जो दबंग फिल्म में नजर आई थीं. फिर वह स्वैग भी मिसिंग था. कुल मिलाकर फिल्म को लेकर बॉक्स ऑफिस पर हाइप बनाने के लिए वो चुलबुल दिखाया गया जो कहीं से असली नहीं लगता. बेशक सलमान खान असली थे, लेकिन चुलबुल नहीं. 

Featured Video Of The Day
Tejas Fighter Jet Crashes: Dubai Air Show में कैसे क्रैश हुआ तेजस, हादसे वाली जगह से Ground Report
Topics mentioned in this article