लीजेंडरी इटैलियन एक्टर मार्को लियोनार्डी के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करेंगी चित्रांगदा सिंह, पढ़ें फिल्म से जुड़े डिटेल्स

मॉडर्न लव मुंबई में दमदार रोल में दिख चुकी टैलेंटेड एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह, गौतम घोष की अगली इंडो-इटैलियन फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं. हाल ही में आई खबरों के मुताबिक इस फिल्म में एक्ट्रेस इटली के दिग्गज अभिनेता मार्को लियोनार्डी के साथ नजर आएंगी.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
लीजेंडरी इटैलियन एक्टर मार्को लियोनार्डी के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करेंगी चित्रांगदा सिंह
नई दिल्ली:

मॉडर्न लव मुंबई में दमदार रोल में दिख चुकी टैलेंटेड एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह, गौतम घोष की अगली इंडो-इटैलियन फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं. हाल ही में आई खबरों के मुताबिक इस फिल्म में एक्ट्रेस इटली के दिग्गज अभिनेता मार्को लियोनार्डी के साथ नजर आएंगी. फिल्म की शूटिंग 2019 में शुरू हुई थी, लेकिन महामारी के कारण बाकी फिल्मों की तरह इस फिल्म की भी शूटिंग रुक गई और अब टीम ने एक बार फिर से फिल्म पर काम शुरू कर दिया है. इस फिल्म की शूटिंग का एक बड़ा हिस्सा मुंबई और जबलपुर में शूट किया जाएगा.

हाल में फिल्म का फर्स्ट लुक सामने आया है और इसे देखते हुए लगता है कि चित्रांगदा फिल्म में अपने डी-ग्लैम अवतार के साथ दर्शकों को सरप्राइज करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. इस पोस्टर पर प्लेन ऑरेंज साड़ी और कम से कम मेकअप में चित्रांगदा काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म में चित्रांगदा सिंह अहम भूमिका निभा रही हैं लेकिन मेकर्स की तरफ से इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. फिल्म में एक बच्चे की भी अहम भूमिका होने की खबर है लेकिन अब तक यह तय नही है कि ये किरदार कौन निभाने वाला है.

फिल्म की पटकथा गौतम घोष और जगन्नाथ गुहा ने लिखी हैं, साथ ही दो इटैलियन स्क्रिप्ट राइटर एमेडियो पगनीनी और सर्जियो स्कैपग्निनी ने भी स्क्रिप्ट पर काम किया हैं. इसे अंग्रेजी, हिंदी और आंशिक रूप से इटैलियन में बनाया जा रहा है. फिल्म की कहानी एक कपल  और उनके बच्चे की कहानी के जरिए ह्यूमन डिस्प्लेसमेंट के मुद्दों के इर्द-गिर्द घूमती है.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Israel Hamas Ceasfire Deal: क्या हमास ने ताकतवर इजरायल को झुका दिया? बंधकों की रिहाई का Video