टाइगर श्रॉफ की "गणपत" के टीजर ने साउथ को किया खुश, चिरंजीवी से लेकर पृथ्वीराज सुकुमारन ने यूं लुटाया प्यार

Ganapath Teaser: साउथ के सुपरस्टार्स ने टाइगर श्रॉफ की गणपत: ए हीरो इज़ बॉर्न" पर प्यार लुटाया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Ganapath Teaser: साउथ का मिला गणपत का प्यार
नई दिल्ली:

Ganapath Teaser: टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन की अपकमिंग फिल्म "गणपत: ए हीरो इज़ बॉर्न" इन दिनों खूब चर्चा में बनी हुई है. हिंदी समेत पांच भारतीय भाषाओं में दर्शकों को लुभाने के लिए तैयार इस फिल्म ने हाल ही में सामने आए अपने टीज़र से लोगों के दिलों की धड़कनें बढ़ा दी हैं. टाइगर श्रॉफ, कृति सेनन और लेजेंडरी अमिताभ बच्चन की तिकड़ी के साथ, टीजर ने "गणपत" के फ्यूचर वर्ल्ड की एक आकर्षक झलक दी है, जिसने दर्शकों को दीवाना कर दिया है.  वहीं बॉलीवुड का प्यार तो इस टीजर को मिल रहा है. लेकिन अब साउथ के सुपरस्टार्स ने भी इस फिल्म पर अपना प्यार लुटाया है और सोशल मीडिया के जरिए साउथ में टाइगर श्रॉफ की गणपत का स्वागत किया है.

दरअसल चिरंजीवी, तृषा, डॉ. शिवराजकुमार और पृथ्वीराज सुकुमारन जैसी कुछ प्रमुख हस्तियों ने अपनी-अपनी भाषाओं में "गणपत: ए हीरो इज़ बॉर्न" का एंटरटेनिंग टीज़र पेश किया है. फिल्म को मिल रहा ये सपोर्ट यूनिवर्सल अपील और उत्साह को दर्शाता है. टीजर की तारीफ करते हुए मेगास्टार चिरंजीवी ने इसे अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया और कैप्शन दिया, "मुझे प्यारे टाइगर, कृति सेनन और सबसे बढ़कर, मेरे गुरु अमित जी की #Ganapath का तेलुगु टीज़र शेयर करते हुए खुशी हो रही है. मैं पूरी टीम की शानदार सफलता की कामना करता हूं! #Ganapath इस दशहरा, 20 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है."

पावरहाउस परफॉर्मर और मलयालम सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन अपने सोशल मीडिया पर टीज़र के बारे में बात करते हैं और लिखते हैं, "गणपत की दुनिया बहुत बड़ी दिखती है! इसका बेसब्री से इंतजार है! #Ganapath इस दशहरा, 20 अक्टूबर को सिनेमाघरों में आ रही है. 
#GanapathTeaser"

वहीं कन्नड़ सुपरस्टार डॉ. शिवराजकुमार ने ट्रेलर को अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया और कैप्शन दिया, "इस दशहरा, 20 अक्टूबर को सिनेमाघरों में #Ganapath के साथ टाइगर श्रॉफ का कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में स्वागत, #GanapathTeaser'"

Advertisement

गणपत - अ हीरो इज बॉर्न का निर्माण वाशु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख और विकास बहल द्वारा किया गया हैं. यह फिल्म 20 अक्टूबर, 2023 को हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में दुनिया भर में रिलीज के लिए तैयार है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
India ने 97 LCA Tejas Mark-1A Fighter Jet खरीदने को दी मंजूरी, 62,000 करोड़ रुपये होंगे खर्च | NDTV