किसी स्टार से कम नहीं हैं चिरंजीवी की बेटी श्रीजा, 19 साल की उम्र में की थी शादी, अब करती हैं पापा के बिजनेस में मदद

साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी मेगा स्टार होने के साथ एक राजनेता भी हैं. उन्हें तेलुगु सिनेमा में उनके काम के लिए जाना जाता है. उन्होंने एक तेलुगु एक्टर की बेटी सुरेखा से शादी की और उनके तीन बच्चे हैं- सुष्मिता, राम चरण और श्रीजा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
चिरंजीवी छोटी बेटी के साथ
नई दिल्ली:

साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी मेगा स्टार होने के साथ एक राजनेता भी हैं. उन्हें तेलुगु सिनेमा में उनके काम के लिए जाना जाता है. उन्होंने एक तेलुगु एक्टर की बेटी सुरेखा से शादी की और उनके तीन बच्चे हैं- सुष्मिता, राम चरण और श्रीजा. राम चरण ने अपने पिता के पदचिन्हों पर चलते हुए इंडस्ट्री में अपना नाम बनाया. हालांकि, उनकी दो बेटियां कम ही चर्चा में रहती हैं. उनकी सबसे छोटी बेटी श्रीजा कोनिडेला अक्सर अपनी निजी ज़िंदगी में उथल-पुथल के कारण सुर्खियों में रहती हैं. श्रीजा ने परिवार की मर्जी के खिलाफ़ शादी करने से लेकर अलगाव तक, उन्हें अपनी निजी ज़िंदगी में कई उतार-चढ़ावों का सामना करना पड़ा.  श्रीजा ने पहली शादी 19 साल की उम्र में की थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रीजा ने महज 19 साल की उम्र में अपने बॉयफ्रेंड सिरीश भारद्वाज से शादी कर ली थी. यह शादी उन्होंने अपने परिवार के खिलाफ जाकर की थी. 

 उन्होंने 2007 में हैदराबाद के आर्य समाज मंदिर में शादी की थी. शादी के एक साल बाद उन्हें एक बेटी हुई. कुछ साल बाद उन्होंने अपने पति के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया और 2014 में तलाक ले लिया. यही वह समय था, जब वह अपने परिवार के पास वापस लौट गईं. बाद में उन्होंने अपने बचपन के दोस्त कल्याण देव के साथ अपने परिवार और दोस्तों के आशीर्वाद से एक भव्य समारोह में दोबारा शादी की.बता दें  कि कल्याण देव तेलुगु एक्टर हैं.  कल्याण और श्रीजा की  शादी के कई साल बाद एक बच्ची हुई.  श्रीजा अब पापा की बिज़नेस में मदद करती हैं. 

बता दें कि हाल ही में चिरंजीवी तेलुगु फिल्म ‘ब्रह्म आनंदम' के प्री-रिलीज़ इवेंट में अपने कमेंट को लेकर  सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गए है. मेगास्टार ने विरासत को आगे बढ़ाने के लिए पोते की इच्छा व्यक्त करके लोगों का ध्यान आकर्षित किया. उन्होंने कहा, “जब भी मैं घर पर होता हूं, तो मुझे ऐसा नहीं लगता कि मैं अपनी पोतियों के साथ हूं. मैं महिलाओं के छात्रावास के वार्डन की तरह महसूस करता हूं, मेरे चारों ओर सभी लड़कियां हैं, कोई लड़का नहीं. बेटे राम चरण, कम से कम अगली बार एक लड़का हो. मेरी इच्छा है कि मेरी विरासत जारी रहे. 

Featured Video Of The Day
Mahakumbh 2025: Sangam के पानी को लेकर CPCB Report पर Experts ने उठाए सवाल