साउथ स्टार चिरंजीवी को है कैंसर? एक्टर ने खुद बताया क्या है सच

साउथ के स्टार चिरंजीवी की सेहत को लेकर एक अफवाह उड़ी थी. बताया जा रहा था कि उन्हें कैंसर है. अब चिरंजीवी ने खुद सामने आकर बताया है कि सच क्या है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
चिरंजीवी ने किया फेक न्यूज का पर्दाफाश
नई दिल्ली:

कुछ दिन पहले साउथ के स्टार चिरंजीवी को लेकर एक अफवाह उड़ी थी. दावा किया जा रहा था कि चिंरजीवी को कैंसर है. इस खबर से उनके फैन्स और चाहनेवालों में काफी चिंता का माहौल था. लोग सोशल मीडिया पर कमेंट करने लगे थे. हर कोई जानना चाहता था कि आखिर चिरंजीवी को हुआ क्या है ? क्या वह स्वस्थ हैं ? इलाज के लिए बाहर चले गए ? अपने फैन्स की इसी चिंता को देखते हुए फाइनली चिरंजीवी को खुद ही सामने आना पड़ा. उन्होंने ट्विटर पर खुद से जुड़ी इस फर्जी खबर को गलत बताया. चिंरीजीवी ने बताया कि उन्हें कभी भी कैंसर नहीं हुआ...ना ही अब कोई ऐसी बीमारी है. उन्होंने बताया कि कुछ रेगुलर टेस्ट हुए थे. इनमें नॉन कैंसरस पॉलिप्स के बारे में पता चला. अगर टेस्ट ना हुए होते तो शायद ये खतरनाक हो सकते थे लेकिन अभी घबराने की कोई बात नहीं है. 

चिरंजीवी को नहीं है कैंसर

चिरंजीवी ने तेलुगू में ट्वीट किया था. इसमें उन्होंने लिखा, कुछ दिनों पहले एक कैंसर सेंटर का उद्घाटन करते हुए मैंने आपसे कहा था कि हमें कैंसर को लेकर अवेयरनेस बढ़ाने की जरूरत है. अगर रेगुलर टेस्ट करवाए जाएं तो इसकी रोकथाम हो सकती हैं और इलाज भी हो सकता है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि जब उन्होंने अपने रेगुलर टेस्ट करवाए तो उन्हें नॉन केंसरस पॉलिप्स के बारे में पता चला था....समय पर पता चलने की वजह से तुरंत ही इसे ठीक कर लिया गया. अगर ठीक समय पर इलाज ना होता तो यह कैंसर बन सकता था. इसलिए मैं कहता हूं कि सभी को अपना खयाल रखना चाहिए और समय समय पर मेडिकल टेस्ट करवाने चाहिए.   

Advertisement

चिरंजीवी का यह ट्वीट देखकर फैन्स की जान में भी जान आ गई. लोग कमेंट सेक्शन में अपना प्यार जाहिर करने और भगवान को थैंक्यू कहने से पीछे नहीं हटे. श्रीधर ने लिखा, 'लव यू बॉस', रवि ने लिखा, लॉन्ग लिव चिरंजीवी गरु....और हार्ट और स्माइली इमोजी की तो भरमार थी.

Advertisement

पैपराजी ने सिद्धार्थ के साथ फोटो के लिए किया रिक्वेस्ट, अदिति ने कहा - "मुमकिन नहीं"

Featured Video Of The Day
Devendra Fadnavis होंगे Maharashtra के नए CM, Nirmala Sitharaman ने किया एलान