'वर्जिन लड़की मिलना मुश्किल...' यूजर के इस पोस्ट पर भड़की मशहूर सिंगर, बोलीं- 'पहले आदमियों को रोको..'

सिंगर और एक्ट्रेस यूजर के एक पोस्ट पर भड़क गईं, जिसमें उसने लिखा था कि नए साल पर भारी मात्रा में कंडोम बिके हैं. ऐसे में आज के समय में वर्जिन लड़की मिल पाना मुश्किल है. इस पोस्ट का एक्ट्रेस ने करारा जवाब दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कंडोम बिक्री की रिपोर्ट पर फैन से भिड़ी एक्ट्रेस चिन्मयी श्रीपदा
नई दिल्ली:

सिंगर और एक्ट्रेस चिन्मयी श्रीपदा अपने काम के साथ-साथ अपने खुले विचारों के लिए भी जानी जाती हैं. इन विचारों को वे सोशल मीडिया पर शेयर करने से या अपने फैन्स के बीच शेयर करने से जरा भी नहीं कतरातीं. चिन्मयी श्रीपदा एक बार फिर अपने ऐसे ही एक बयान या फिर कहें कि पोस्ट को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं. ये पोस्ट उन्होंने एक यूजर की पोस्ट के जवाब में किया, जिसमें वो कंडोम की बिक्री के हवाले से लड़कियों पर कमेंट कर रहा था. उसकी पोस्ट पर चिन्मयी श्रीपदा ने उसे जमकर लताड़ लगाई है. क्या है आखिर पूरा मामला, आइए जानते हैं.

यूजर ने पोस्ट में क्या लिखा था?

ये पोस्ट 1 जनवरी 2025 का है. इस दिन @venom1s नाम के यूजर ने एक कंडोम बिक्री पर एक पोस्ट किया. इस पोस्ट में यूजर ने लिखा कि ब्लिंकिट के सीईओ ने पोस्ट कर बताया है कि नए साल पर कंडोम के 1.2 लाख पार्सल डिलीवर किए गए हैं. इसके आगे यूजर ने लिखा कि सिर्फ कल रात और सिर्फ ब्लिंकिट के लिए है. सारी ई कॉमर्स साइट्स की बिक्री देखें तो 10 मिलियन तक की होगी. इस जनरेशन में शादी के लिए वर्जिन लड़की ढूंढने के लिए शुभकामनाएं.

Advertisement

चिन्मयी श्रीपदा का फूटा गुस्सा

बस इसी ट्वीट पर चिन्मयी श्रीपदा का गुस्सा फूट पड़ा. चिन्मयी श्रीपदा ने अपनी पोस्ट में लिखा कि आदमियों को भी शादी से पहले महिलाओं के साथ शारीरिक संबंध बनाने की इजाजत नहीं होनी चाहिए. अनलेस वो बकरी, कुत्ते और रेपटाइल्स के साथ संबंध न बनाएं. चिन्मयी श्रीपदा इतने पर ही नहीं रुकीं. उन्होंने एक और यूजर की पोस्ट पर गुस्सा निकाला. उन्होंने कहा कि वो ये मानकर चलती हैं कि आदमी पहले से ही शारीरिक संबंध बनाने में एक्टिव रह चुका है. हालांकि वो ये पूछने की कोशिश नहीं कर पातीं कि उनके साथ संबंध बनाना सेफ है या नहीं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
BPSC Student Protest: परीक्षा रद्द करने की मांग वाली याचिका पर आज Supreme Court में सुनवाई