सिंगर और एक्ट्रेस चिन्मयी श्रीपदा अपने काम के साथ-साथ अपने खुले विचारों के लिए भी जानी जाती हैं. इन विचारों को वे सोशल मीडिया पर शेयर करने से या अपने फैन्स के बीच शेयर करने से जरा भी नहीं कतरातीं. चिन्मयी श्रीपदा एक बार फिर अपने ऐसे ही एक बयान या फिर कहें कि पोस्ट को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं. ये पोस्ट उन्होंने एक यूजर की पोस्ट के जवाब में किया, जिसमें वो कंडोम की बिक्री के हवाले से लड़कियों पर कमेंट कर रहा था. उसकी पोस्ट पर चिन्मयी श्रीपदा ने उसे जमकर लताड़ लगाई है. क्या है आखिर पूरा मामला, आइए जानते हैं.
यूजर ने पोस्ट में क्या लिखा था?
ये पोस्ट 1 जनवरी 2025 का है. इस दिन @venom1s नाम के यूजर ने एक कंडोम बिक्री पर एक पोस्ट किया. इस पोस्ट में यूजर ने लिखा कि ब्लिंकिट के सीईओ ने पोस्ट कर बताया है कि नए साल पर कंडोम के 1.2 लाख पार्सल डिलीवर किए गए हैं. इसके आगे यूजर ने लिखा कि सिर्फ कल रात और सिर्फ ब्लिंकिट के लिए है. सारी ई कॉमर्स साइट्स की बिक्री देखें तो 10 मिलियन तक की होगी. इस जनरेशन में शादी के लिए वर्जिन लड़की ढूंढने के लिए शुभकामनाएं.
चिन्मयी श्रीपदा का फूटा गुस्सा
बस इसी ट्वीट पर चिन्मयी श्रीपदा का गुस्सा फूट पड़ा. चिन्मयी श्रीपदा ने अपनी पोस्ट में लिखा कि आदमियों को भी शादी से पहले महिलाओं के साथ शारीरिक संबंध बनाने की इजाजत नहीं होनी चाहिए. अनलेस वो बकरी, कुत्ते और रेपटाइल्स के साथ संबंध न बनाएं. चिन्मयी श्रीपदा इतने पर ही नहीं रुकीं. उन्होंने एक और यूजर की पोस्ट पर गुस्सा निकाला. उन्होंने कहा कि वो ये मानकर चलती हैं कि आदमी पहले से ही शारीरिक संबंध बनाने में एक्टिव रह चुका है. हालांकि वो ये पूछने की कोशिश नहीं कर पातीं कि उनके साथ संबंध बनाना सेफ है या नहीं.