चिंकी मिंकी ने मिनी ड्रेस पहनकर दिया गजब का एक्सप्रेशन, फोटो शेयर कर बोलीं दोस्तों रविवार के दिन...

चिंकी मिंकी (Chinki Minki) ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से फोटो शेयर की है जो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
चिंकी मिंकी (Chinki Minki) ने मिनी ड्रेस पहनकर दिया गजब एक्सप्रेशन
नई दिल्ली:

'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) की चिंकी मिंकी (Chinki Minki) ने इन दिनों अपने डांस से धमाल मचाकर रख दिया है. वह आए दिन अपने डांस वीडियो शेयर करती हैं, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी होते हैं. अब चिंकी मिंकी (Chinki Minki) ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से फोटो शेयर की है जो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है. इस फोटो में चिंकी मिंकी सड़क पर मिनी ड्रेस पहनकर जबरदस्त अंदाज में पोज देती नजर आ रही हैं. साथ ही साथ चिंकी मिंकी ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, दोस्तों रविवार के दिन हम यूट्यूब वीडियो लाइव करने जा रहे हैं जिससे आप ज्यादा से ज्यादा सब्सक्राइब और शेयर करें. 

बता दें कि चिंकी मिंकी (Chinki Minki) अकसर अपने फैन्स के बीच डांस वीडियो शेयर करती रहती हैं जिसे काफी पसंद भी किया जाता है. हाल ही में उन्होंने पंजाबी सॉन्ग पर डांस करते हुए वीडियो शेयर किया था जिसमें उनका अंदाज देखने लायक खा. 

बता दें कि चिंकी मिंकी (Chinki Minki) यानी सुरभि समृद्धि (Surabhi Samriddhi) इन दिनों सब टीवी पर आने वाले शो हीरो में मुख्य भूमिका निभा रही हैं. इस शो में वह स्वीटी और मिठी का किरदार अदा करेंगी. चिंकी मिंकी के करियर की बात करें तो उन्होंने 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) से अपनी जबरदस्त पहचान बनाई थी. इस शो में दोनों की एक्टिंग को देख कपिल शर्मा और अर्चना पूरन सिंह भी हैरान रह गए थे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jalgaon Train Accident: एक अफवाह और 14 की मौत... हादसे के बाद अब कैसे हैं हालात? | Pushpak Express