Chinki Minki ने व्हाइट आउटफिट में सिद्धार्थ निगम संग किया जबरदस्त डांस, देखते ही देखते Video हुआ Viral

सुरभि समृद्धि (Surabhi Samriddhi) ने टीवी एक्टर सिद्धार्थ निगम (Siddharth Nigam) के साथ अपना एक डांस वीडियो शेयर किया, जिसे अभी तक 10 हजार से भी ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
चिंकी मिंकी (Chinki Minki) ने सिद्धार्थ निगम (Siddharth Nigam) संग किया जबरदस्त डांस
नई दिल्‍ली:

'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) की चिंकी और मिंकी (Chinki Minki) यानी सुरभि और समृद्धि (Surabhi Samriddhi) इन दिनों अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपने फैशन सेंस और डांस को लेकर भी खूब चर्चा में हैं. उनके डांस वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल होते हैं, साथ ही लोग उनके डांस को खूब पसंद भी करते हैं. ऐसा ही हाल चिंकी मिंकी के एक और वीडियो को लेकर भी देखने को मिल रहा है, जो कि देखते ही देखते चर्चा में आ गया है. दरअसल, सुरभि समृद्धि ने टीवी एक्टर सिद्धार्थ निगम (Siddharth Nigam) के साथ अपना एक डांस वीडियो शेयर किया, जिसे अभी तक 10 हजार से भी ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है. 

वीडियो में चिंकी और मिंकी (Chinki Minki) सिद्धार्थ निगम (Siddharth Nigam) के साथ चुप गाने पर परफॉर्म करती हुई दिखाई दे रही हैं. व्हाइट आउटफिट में चिंकी और मिंकी का अंदाज वाकई में देखने लायक है. साथ ही सिद्धार्थ निगम के साथ ही दोनों की केमिस्ट्री भी खूब जच रही है. इस वीडियो को शेयर हुए कुछ ही मिनट हुए हैं, लेकिन लोगों ने इसपर तारीफों की बरसात कर दी है. वहीं, सुरभि और समृद्धि ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, "क्या आपको हमारी तिकड़ी पसंद आई." बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब चिंकी और मिंकी अपने डांस को लेकर यूं चर्चा में आई हों.

Advertisement

Advertisement

बता दें कि चिंकी मिंकी (Chinki Minki) यानी सुरभि समृद्धि (Surabhi Samriddhi) इन दिनों सब टीवी पर आने वाले शो हीरो में मुख्य भूमिका निभा रही हैं. इस शो में वह स्वीटी और मिठी का किरदार अदा करेंगी. शो में उनके साथ सिद्धार्थ निगम और अभिषेक निगम भी मुख्य भूमिका निभाते हुए नजर आ रहे हैं. चिंकी मिंकी के करियर की बात करें तो उन्होंने 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) से अपनी जबरदस्त पहचान बनाई थी. इस शो में दोनों की एक्टिंग को देख कपिल शर्मा और अर्चना पूरन सिंह भी हैरान रह गए थे.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
CM Yogi Ganga Snan : महाकुंभ में योगी के इस फैसले का बड़ा असर | Paryagraj | Mahakumbh 2025