पुराने कपड़ों से तैयार किया गया सब्यसाची मुखर्जी का ब्राइडल कलेक्शन, स्लम्स के बच्चों ने दिखाया टैलेंट कि डिजाइनर भी हुए हैरान

भारत के मशहूर फैशन डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी ने अपने ऑफिशियल पेज पर हाल ही में एक ऐसा वीडियो शेयर किया है, जिसे देखकर आप भी कंफ्यूज हो जाएंगे कि ये डिजाइन खुद सब्यसाची ने बनाया या किसी और ने?

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
स्लम्स के बच्चों ने कॉपी किया सब्यसाची मुखर्जी का लेटेस्ट ब्राइडल कलेक्शन
नई दिल्ली:

जब भी ब्राइडल लहंगों को डिजाइन करने की बात आती है तो सब्यसाची मुखर्जी का जिक्र जरूर होता है. हर लड़की का सपना होता है कि वो अपनी शादी में सब्यसाची मुखर्जी का डिजाइन किया हुआ लहंगा पहने, लेकिन उनके एक-एक लहंगे की कीमत लाखों रुपए होती है. हाल ही में लखनऊ में स्लम एरिया में रहने वाले बच्चों ने सब्यसाची मुखर्जी के स्टाइल को हूबहू कॉपी किया और उनके कलेक्शन को रीक्रिएट कर ऐसा वीडियो बनाया जिसे खुद सब्यसाची मुखर्जी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर री पोस्ट किया और इस वीडियो को देखकर यकीन मानिए आप भी कंफ्यूज हो जाएंगे कि ये  डिजाइन सब्यसाची का ही है. 

गरीब बच्चों ने ऐसे रीक्रिएट किया सब्यसाची का लेटेस्ट कलेक्शन 

इंस्टाग्राम पर सब्यसाची मुखर्जी ने अपने ऑफिशियल पेज पर एक वीडियो पोस्ट किया हैं, इस वीडियो में गरीब तपके के कुछ बच्चे एकदम स्टाइलिश डिजाइनर ड्रेस पहने नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया- ये विजेता हैं. दरअसल, इस वीडियो में आप देखेंगे कि कुछ बच्चे लाल रंग की पोशाक पहनें, आंखों में चश्मा लगाएं अपने हाथों को लाल रंग का पेंट किए हुए सब्यसाची की मॉडल्स की तरह ही डिजाइनर ड्रेस पहने वीडियो में दिख रहे हैं और हूबहू उनकी मॉडल की तरह पोज दे रहे हैं. इस वीडियो को देखकर आप भी धोखा खा जाएंगे कि यह वाकई मॉडल हैं या कोई नॉर्मल बच्चे. 

Advertisement

यूपी के गरीब बच्चों ने रीक्रिएट किया वीडियो 

इंस्टाग्राम पर इनोवेशन फॉर चेंज ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा कि हमारे बच्चे बेहद गरीब और असहाय तबके से आते हैं. लोकल और आसपास के लोगों के पास से जैसे भी कपड़े दान में मिले उन सभी कपड़ों में से कतरन को छान-बिन कर अपनी क्रिएटिविटी के जरिए कुछ डिजाइनर ड्रेस बनाने की कोशिश करते हैं. बच्चों ने हाल ही में सब्यसाची की नई वीडियो देखकर डिसाइड किया ऐसा कुछ करते हैं. इस वीडियो को मात्र 15 साल की उम्र के बच्चों ने मिलकर शूट किया है और रील में जो लड़कियां आपको दिख रही हैं वह कोई प्रोफेशनल मॉडल नहीं बल्कि मलिन बस्ती में रहने वाली लड़कियां हैं, जिनकी उम्र 12 से 17 साल की है और सभी लाल रंग की पोशाक इन्हीं बच्चों ने बनाई है. कृपया आप सभी अपना प्यार इस पर बरसाएं. सोशल मीडिया पर बच्चों की इस क्रिएटिविटी को खूब पसंद किया जा रहा हैं, 91 हजार से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं और लोग बच्चों की इस क्रिएटिविटी की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Arvind Kejriwal पर Ajay Maken के ताबड़तोड़ प्रहार, कहा - 'ऐंटी नेशनल' | NDTV EXCLUSIVE
Topics mentioned in this article