गुड़ियों जैसे लुक से लेकर ग्लैमर की दुनिया तक, ये BFF जोड़ी हमेशा रही साथ, क्या इन्हें पहचान पाए आप

Friendship Day 2025: बचपन की मस्ती से लेकर आज की रेड कार्पेट इवेंट्स तक, इनकी बॉन्डिंग सालों पुरानी है. सोशल मीडिया पर जब भी ये दोनों साथ नज़र आती हैं, तो फैन्स उन्हें BFFs of Bollywood का खिताब दे देते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
गुड़ियों जैसे लुक से लेकर ग्लैमर की दुनिया तक, यह जोड़ी हमेशा रही साथ
नई दिल्ली:

Friendship Day 2025: सोशल मीडिया पर एक बेहद क्यूट सी बचपन की तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें दो नन्ही बच्चियां स्टाइलिश कपड़ों में बेहद मासूम अंदाज़ में कैमरे की ओर देख रही हैं. पहली नज़र में तो पहचानना मुश्किल है, लेकिन जब आप जानेंगे कि ये दोनों बच्चियां आज बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर न्यू जनरेशन डीवाज़ हैं, तो आप भी कहेंगे 'वाह, स्टारडम तो बचपन से ही तय था'. जब से यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई है इंटरनेट पर लोग अंदाज़ा लगाने में लगे हैं कि आखिर कौन हैं ये दो प्यारी सी बच्चियां जो आज भी एक-दूसरे की सबसे अच्छी दोस्त हैं.

 कौन हैं ये दोनों बॉलीवुड सेंसेशन

तो चलिए सस्पेंस को खत्म करते हैं और समझा देते हैं इस उलझी हुई गुत्थी को. ये हैं अनन्या पांडे और शनाया कपूर, जो बचपन से लेकर आज तक एक-दूसरे की बेस्ट फ्रेंड रही हैं. करण जौहर की पार्टियों से लेकर बीच वेकेशन्स और कॉफी डेट्स तक, इनकी दोस्ती का दायरा सिर्फ बॉलीवुड तक सीमित नहीं बल्कि बचपन की हर मेमोरेबल मोमेंट्स इन्होंने साथ में बिताए हैं.


बचपन से ब्यूटी एंड बॉन्ड का परफेक्ट कॉम्बो

अनन्या पांडे, जो एक्टर चंकी पांडे की बेटी हैं, और शनाया कपूर, जो संजय कपूर की बेटी हैं, एक ही सोशल सर्कल से हैं और साथ में बड़ी हुई हैं. दोनों स्टार किड्स ने न सिर्फ एक साथ स्कूल की गलियों में दौड़ लगाई है, बल्कि अब बॉलीवुड की चकाचौंध में भी एक दूसरे का हाथ थामे आगे बढ़ रही हैं. बचपन की मस्ती से लेकर आज की रेड कार्पेट इवेंट्स तक, इनकी बॉन्डिंग सालों पुरानी है. सोशल मीडिया पर जब भी ये दोनों साथ नज़र आती हैं, तो फैंस उन्हें BFFs of Bollywood का खिताब दे देते हैं.

शनाया बनने वाली हैं अगली स्टार

जहां अनन्या पहले ही 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2', गहराइयाँ जैसी फिल्मों से इंडस्ट्री में पहचान बना चुकी हैं, वहीं शनाया कपूर करण जौहर की फिल्म 'Bedhadak'से बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं. सोशल मीडिया पर पहले ही उनकी फैन फॉलोइंग अच्छी-खासी है.

सोशल मीडिया की BFF गोल्स क्वीन

अनन्या और शनाया की इंस्टा स्टोरीज़ हो या बर्थडे पोस्ट हर तस्वीर में इनकी बॉन्डिंग झलकती है. दोनों एक-दूसरे के हर प्रोजेक्ट को प्रमोट करती हैं और अपनी लाइफ की छोटी-छोटी खुशियों को भी शेयर करती हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Indian Railways Fare Hike: बढ़ा किराया आज से लागू , जेब पर कितना बढ़ेगा बोझ? | Trains Ticket Prices
Topics mentioned in this article