कैटरीना-सलमान के बाद सारा अली खान के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी बाल अभिनेत्री शिविका ऋषि, 'गैसलाइट' में होगा अहम रोल

'गैसलाइट' के अलावा शिविका की झोली में दो और फिल्में हैं. पहली फिल्म 'जुग जुग जीयो' है, जिसमें वरुण धवन और कियारा आडवाणी ने अभिनय किया है और दूसरी फिल्म 'रोजी: द केसर चैप्टर' है, जिसमें अरबाज खान और पलक तिवारी मुख्य भूमिका में हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
गैसलाइट में दिखाई देंगी चाइल्ड आर्टिस्ट शिविका ऋषि
नई दिल्ली:

इंस्टाग्राम पर ट्रेंडिंग कंटेंट हो या स्क्रीन पर अपने अभिनय से सभी का दिल जीतने वाली बाल अभिनेत्री शिविका ऋषि को सभी का प्यार मिलता रहा है. शिविका ने समय-समय पर इंडस्ट्री में अपने कौशल को साबित किया है. सलमान खान और कैटरीना कैफ अभिनीत फिल्म 'भारत' में शिविका बेहद पसंद की गई थीं. बहुत कम उम्र में शिविका ऋषि बी-टाउन के क्रेम डे ला क्रेमे के साथ काम कर रही हैं. चाइल्ड एक्ट्रेस शिविका अक्सर अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर चर्चा में रहती हैं और इस बार वह अपनी अगली फिल्म 'गैसलाइट' को लेकर फिर से चर्चा में हैं.

फिल्म 'गैसलाइट' में सारा अली खान, चित्रांगदा सिंह और विक्रांत मैसी मुख्य भूमिका में हैं. शिविका, जो इस मनोवैज्ञानिक थ्रिलर का भी हिस्सा हैं, 'सिम्बा' अभिनेत्री के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हैं. फिल्म का पहला चरण गुजरात के राजकोट में शूट किया गया था, जबकि दूसरा शेड्यूल मुंबई में है. फिलहाल फिल्म में शिविका की भूमिका के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है, लेकिन सुनने में आ रहा है कि वे एक अहम भूमिका में देखी जाएंगी. शिविका ऋषि लोकप्रिय टीवी धारावाहिक 'कसम- तेरे प्यार की' में अपने शानदार अभिनय से नाम कमा चुकी हैं. वे कई अन्य टीवी विज्ञापनों, शो, फिल्मों और ब्रांड सहयोग का भी हिस्सा रही हैं.

बता दें, 'गैसलाइट' के अलावा शिविका ऋषि की झोली में दो और फिल्में हैं. पहली फिल्म 'जुग जुग जीयो' है, जिसमें वरुण धवन और कियारा आडवाणी ने अभिनय किया है और दूसरी फिल्म 'रोजी: द केसर चैप्टर' है, जिसमें अरबाज खान, पलक तिवारी और तनीषा मुखर्जी मुख्य भूमिका में हैं.

 
 

Featured Video Of The Day
छावनी में बदली Ayodhya! Ram Mandir Flag Hosting पर राम मंदिर से देखें Ground Report