Chhorii 2 Movie Review: छोरों के राज में छोरी की फिर से एंट्री, जानें कैसी है नुसरत भरूचा की फिल्म- पढ़ें रिव्यू

Chhorii 2 Movie Review: नुसरत भरूचा की छोरी फिल्म 2021 में रिलीज हुई थी. अब उनकी छोरी 2 ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर आ गई है. जानें कैसी है फिल्म.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Chhorii 2 Movie Review: जानें कैसी है नुसरत भरूचा की फिल्म, पढ़ें मूवी रिव्यू
नई दिल्ली:

Chhorii 2 Movie Review: साल 2021 में एक फिल्म आई थी छोरी. फिल्म में नुसरत भरूचा लीड रोल में नजर आई थीं. फिल्म का निर्देशन विशाल फुरिया ने किया था और ये डायरेक्टर ओटीटी पर रिलीज हुई थी. छोरी 2017 में आई मराठी फिल्म लपाछप्पी का रीमेक थी. फिल्म में हॉरर के साथ मैसेज का छौंक लगाया गया था और यह फिल्म दर्शकों को खूब पसंद भी आई थी. अब इसी फिल्म का दूसरा पार्ट छोरी 2 ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर रिलीज हो गया है. आइए छोरी 2 मूवी रिव्यू में जानते हैं कैसी है फिल्म...

छोरी 2 की कहानी साक्षी यानी नुसरत भरूचा की है. अपने पति और ससुराल के शिकंजे से खुद और अपनी बेटी को बचाकर वह एक नई जिंदगी जीने लगती है. लेकिन उसका अतीत पीछा नहीं छोड़ता है. फिर एक दिन उसकी बेटी किडनैप हो जाती है और उसके साथ ही वह भी अपने अतीत के हत्थे चढ़ जाती है. इसके पीछे होता है, उसका पति और परिवार जो छोरियों को लेकर अपनी परंपरा पर वार करने वाली साक्षी और उसकी बेटी को खत्म करना चाहता है. इस तरफ फिल्म में गुफाएं हैं, विशाल खेतों के बीच कुछ रहस्य है और है छोरों का राज है.

छोरी 2 का थीम अच्छा है, लेकिन विशाल फुरिया की फिल्म उस तरह से डरा नहीं पाती है. यहां स्क्रिप्ट में और भी मजबूती की दरकार थी. फिल्म हिस्सों में अच्छी लगती  और एक स्ट्रॉन्ग मैसेज भी लिए हुए है. लेकिन मैसेज की वजह से हॉरर फैक्टर थोड़ा बैकसीट पर आ जाता है. 

Advertisement

छोरी 2 में एक्टिंग की बात करें तो नुसरत भरूचा ने अच्छा काम किया है. उन्होंने एक मां के इमोशंस को परदे पर बखूबी उतारा है और दिखाया है कि वह संजीदा रोल करने में माहिर हैं. सोहा अली खान और फिल्म के बाकी कलाकारों ने भी ठीक-ठाक एक्टिंग की है. अगर आपने छोरी देखी है, और वीकेंड पर ज्यादा कुछ करने को है नहीं तो छोरी 2 को एक बार जरूर देखा जा सकता है. 

Advertisement

रेटिंग: 2/5 स्टार
कलाकार: नुसरत भरूचा, सोहा अली खान और गशमीर महाजन 
डायरेक्टर: विशाल फुरिया
ओटीटी: अमेजॉन प्राइम वीडियो

Featured Video Of The Day
New CJI Justice B.R GAVAI के बड़े फैसले...Demonetisation से Article 370 तक