Amazon Prime Video पर आएगी 'छोरी 2', सामने आए टीजर ने फैंस के खड़े किए रोंगटे, बोले- अब तक की सबसे बेहतरीन हॉरर फिल्म...

अमेजन प्राइम वीडियो पर 11 अप्रैल को रिलीज होने जा रही नुसरत भरुचा की फिल्म 'छोरी 2 का टीजर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
छोरी 2 के टीजर ने खड़े किए रोंगटे
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरुचा की फिल्म 'छोरी' की डरावनी दुनिया एक बार फिर वापस आ गई है. हाल ही में 'छोरी 2' का मचअवेटेड टीजर रिलीज किया गया है, जिसे शानदार रिएक्शन मिल रहा है. दो साल की लंबे इंतजार के बाद सभी की उम्मीदों पर खरा उतरा है. इस हॉरर थ्रिलर फिल्म ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है, जहां दर्शक डरावने और दिलचस्प विजुअल्स पर जमकर प्यार और तारीफ बरसा रहे हैं. तो वहीं लोग फिल्म देखने का बेसब्री से इंतजार करते हुए दिख रहे हैं. जैसे ही टीजर रिलीज हुआ, फैंस सोशल मीडिया पर उत्साह से भर गए. एक फैन ने सोशल मीडिया पर लिखा, "पूरा शहर में डर का माहौल बना दिया."

एक और फैन ने लिखा, "टीजर बहुत शानदार लग रहा है." एक सोशल मीडिया यूज़र ने कहा, "वाओ! यह तो बहुत अच्छा है!!" एक और यूज़र ने लिखा, "वाओ, बहुत इंतजार था." एक और फैन ने लिखा, "कहा जा सकता है कि इस फिल्म के पहले पार्ट से एक रियलिस्टिक हॉरर और थ्रिलर वाइब्स आई थीं, जो वाकई शानदार थीं, और यह वाला तो पहले से भी ज्यादा रोमांचक लगता है, देखने का बहुत उत्साह है."

एक और फैन ने फिल्म की थिएट्रिकल रिलीज की मांग करते हुए लिखा, "इसे थिएटर में रिलीज करो." एक एक्ट्रेस के फैन ने लिखा, "अगली cult क्लासिक. अन्य ने लिखा, "वाओ... यह तो डरावना है." एक और फैन ने लिखा, "वाओ... गूजबम्प्स... टीजर बहुत ही प्रॉमिसिंग लगता है." एक और फैन ने लिखा, "इंतजार नहीं कर सकता, टीजर बहुत शानदार है और इस बार हॉरर का इस्तेमाल बहुत अलग है." एक यूजर ने फिल्म की सराहना करते हुए लिखा, "यह अब तक की सबसे बेहतरीन हॉरर फिल्म है." एक फैन ने तारीफ करते हुए लिखा, "@Nushrratt #Chhorii2 के भूतिया टीजर में चमक रही हैं."

टीजर से मिले तीव्र विजुअल्स और दिलचस्प माहौल ने फिल्म के लिए एक जबरदस्त बज क्रिएट कर दिया है. 'छोरी' (2021) ने अपने डरावने कथानक और सामाजिक संदेश के साथ गहरी छाप छोड़ी थी. अब, नुसरत भरुचा की 'छोरी 2' के साथ उम्मीदें और भी बढ़ गई हैं, क्योंकि टीजर और भी ज्यादा थ्रिल्स, मिस्ट्री और साए में छिपे डर को उजागर करने का वादा करता है. फैंस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जो 11 अप्रैल, 2025 को Amazon Prime Video पर रिलीज़ होगी.

Featured Video Of The Day
NDTV से एक्सक्लूसिव बातचीत में केंद्रीय मंत्री Dharmendra Pradhan ने Rahul Gandhi पर क्या कहा?