स्वर कोकिला लता का वो गाना, जिसकी वजह से आशिकों में रुक गई आत्महत्याएं, 57 साल बाद आज भी सुनते हैं लोग

इस गाने को सुनने के बाद उन लोगों में जीने की उम्मीद जग गई थी, जो प्यार में धोखा खाकर या बिछड़कर टूट चुके थे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
लता के इस गाने की वजह से रुक गई आत्महत्याएं
नई दिल्ली:

फिल्मों में गाने बहुत अहमियत रखते हैं और कई फिल्में तो बॉक्स ऑफिस पर गानों के दम पर हिट जाती हैं. फिल्मों के साथ-साथ लोगों को गाने सुनने का भी बहुत शौक होता है. कोई सैड सॉन्ग तो कोई लव-रोमांटिक सॉन्ग सुनने का शौकीन होता है. इसके अलावा तरह-तरह की थीम के गाने होते हैं, जो खास मौकों को ध्यान में रखकर बनाए जानते हैं. कुछ गाने ऐसे भी हैं, जो जिंदगी के मायने समझा जाते हैं और कुछ ऐसे भी होते हैं, जो लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी से काफी रिलेट करते हैं. हिंदी सिनेमा में एक गाना ऐसा भी बना था, जिसने आत्महत्याओं पर लगाम लगाई थी. यह गाना उन लोगों के लिए था, जो प्यार में टूटे हुए एक आस लेकर बैठे हुए थे.

57 साल पुरानी का फिल्म का गाना
दरअसल, बात कर रहे हैं रोमांटिक ड्रामा फिल्म सरस्वतीचंद्र (1968) की, जिसमें नूतन और मनीष मुख्य स्टार कास्ट थे. नूतन ने कुमुद सुंदरी और मनीष ने सरस्वतीचंद्र का रोल प्ले किया था. फिल्म का डायरेक्शन गोविंद सरैया ने किया था. सरस्वतीचंद्र की कहानी पॉपुलर गुजराती लेखक गोवर्धनराम माधवराम त्रिपाठी के एक उपन्यास पर बेस्ड थी. यह उस दौर की एक शानदार फिल्म है, जिसका लोगों के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा था. फिल्म के गानों ने दर्शकों को सबसे ज्यादा इमोशनल किया था. इसमें एक गाना था, 'छोड़ दे सारी दुनिया किसी के लिए', जो लोगों की जिंदगी में बहुत अहम साबित हुआ.

आत्महत्याओं पर लगी थी रोक

इस सॉन्ग को दिवंगत पार्श्वगायिका और स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने गाया था. इस गाने के बोल इंदीवर ने लिखे थे. कल्याणजी-आनंदजी ने गाने को अपने संगीत से सजाया था. यह गाना उस दौर में प्यार में ठोकर खाए और बिछड़े लोगों के लिए बड़ा सहारा बना था. इस गाने को सुन लोगों को लग रहा था कि कोई तो है जो उनका दर्द समझता है. इस गाने की वजह से उन आशिकों को नई जिंदगी मिली थी, जो खुद को मिटाने के लिए कदम उठाने जा रहे थे. रिपोर्ट्स की मानें तो, इस गाने की वजह से बड़ी संख्या में आत्महत्याओं पर रोक लगी थी. इस गाने का अर्थ है कि अगर जिंदगी सिर्फ प्यार के इर्द-गिर्द घूमेगी तो जिंदगी से बाकी खुशियां दूर होती चली जाएंगी.



 

Featured Video Of The Day
Middle East और Europe तक भारत से Train चलाने का क्या है Plan? | NDTV India