Happy Chhath Puja 2023: छठ पूजा के सेलिब्रेशन में चार चांद लगाएगा स्मृति सिन्हा और प्रियंका सिंह का 'चला छठ गीत गावल जाय' गाना

Chhath Puja 2023: स्मृति सिन्हा और प्रियंका सिंह का 'छठ के बरतिया' का छठ गीत 'चला छठ गीत गावल जाय' वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने रिलीज किया.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
Chhath Puja 2023: छठ पूजा पर सुनें ये गाना
नई दिल्ली:

Chhath Puja 2023 Songs: छठ पूजा 2023 के 4 दिन कौन से हैं? छठ पर्व कब है 2023 में? कब से शुरू है छठ पूजा? छठ पूजा में भूलकर भी कौनसी गलतियां न करें? नहाय-खाय, खरना की सही तारीख क्या है? छठ मैया की पूजा में किन वस्तुओं का प्रयोग जरुर करें? छठ पूजा की कथा क्या है? इन सब सवालों का जवाब आप ढूंढ रहे होंगे. लेकिन इन सब में एक और जरुरी चीज हैं और वह है छठ पूजा के गीत (Chhath Puja Songs).इसी लिए हम आपके लिए लेकर आए हैं  'छठ के बरतिया' का छठ गीत 'चला छठ गीत गावल जाय', जो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है.  

लोक आस्था का महापर्व बड़ी ही श्रद्धा और भक्ति के साथ चार दिन तक शिद्दत से मनाया जाता है. नहाय खाय से शुरू हुआ और उगते सूरज को अर्घ देकर महा पूजा की समाप्ति तक का जो चार दिन का समय होता है. वह पूरे वातावरण को भक्तिमय बना देता है. छठ महा पूजा की तैयारी में लोग घर की साफ सफाई, घर की सजावट, घाट की साफ सफाई करते हैं, साथ ही छठ बरतियों के आने-जाने का सुगम व साफ रास्ता बनाने के लिए लोग बहुत खुश दिखते है. इन्ही सारी बातों को ध्यान में रखकर छठ महा पूजा पर आधारित फिल्म 'छठ के बरतिया' का छठ गीत 'चला छठ गीत गावल जाय' की रचना की गई है. यह छठ गीत वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया. इस छठ गीत को अपनी मधुर आवाज में पार्श्वगायिका प्रियंका सिंह ने गाया है और इसके वीडियो में फ़िल्म स्टार एक्ट्रेस स्मृति सिन्हा ने नवविवाहता बहु के रूप में छठी मैया की व्रत करने की तैयारी करती हुई दिखाई दे रही हैं. वे ससुराल में घरवालों से घर के साफ सफाई व सजावट करने के लिए तथा छठ मां की पूजा की तैयारी के बारे में कह रही हैं. 

Advertisement

छठ गीत 'चला छठ गीत गावल जाय' वीडियो में जहां स्मृति सिन्हा सजे हुए घर के मंदिर के सामने बैठकर मां की पूजा अर्चना करते हुए गीत गुनगुना रही हैं, वहीं बीच-बीच में समर चतुर्वेदी और रितु पांडेय का गजब का रिएक्शन भी देखने को मिल रहा है. यह गाना बहुत ही प्यारा है, जोकि देखने और सुनने में बहुत अच्छा लग रहा है. वीडियो में वीडियो में स्मृति सिन्हा भक्ति भाव से कह रही है कि 'भोर में नहा के मंदिर के सजा के, फल फूल गंगाजल मइया के चढ़ा के... उगिहैं सूरज देव, पूरा होई मनोरथ सब, छठ मइया के मना के...
चला छठ गीत गावल जाय, घर अँगना सजावल जाय, नेहिया से नेहिया से घर परिवार साथे, हँसी खुशी के पल बितावल जाय...चला छठ गीत गावल जाय, चला छठ गीत गावल जाय...'

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi in Kuwait: 'कुवैत में चलता था भारतीय रुपया' - पीएम ने सुनाई 60 साल पुरानी कहानी