Bromance Box Office Collection: 14 फरवरी को बॉक्स ऑफिस पर केवल विक्की कौशल की ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म छावा की गूंज सुनाई दी, जिसने बजट की कमाई 7 दिनों में हासिल कर ली. लेकिन अगर प्रॉफिट देखा जाए तो 2025 में अबतक सबसे ज्यादा कमाई कर बॉलीवुड फिल्म को साउथ की ये फिल्म पछाड़ती हुई नजर आ रही है, जिसकी रिलीज डेट 14 फरवरी ही है. दरअसल, मलयालम भाषा की एडवेंचर कॉमेडी फिल्म ब्रोमेंस ने बजट की चार गुना कमाई बिना किसी प्रमोशन और शोर शराबे के हासिल कर ली है.
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के शुरआती आंकड़ों के अनुसार, ब्रोमेंस ने 3 करोड़ के बजट में वर्ल्डवाइड 11.53 करोड़ की कमाई हासिल कर ली है. जबकि भारत में आंकड़ा 5.66 करोड़ का है. वहीं इंडिया ग्रॉस 6.48 करोड़ कलेक्शन रहा.
7 दिनों में कलेक्शन की बात करें तो 85 लाख की ओपनिंग फिल्म ने की थी, जिसके बाद दूसरे दिन आंकड़ा 1.2 करोड़ हासिल हुआ. तीसरे दिन यह आंकड़ा 1.6 करोड़ रहा. चौथे दिन कमाई 65 लाख पर पहुंची. वहीं पांचवे दिन 53 करोड़ की कमाई फिल्म ने हासिल की. छठे दिन 48 लाख फिल्म ने हासिल किया. वहीं सातवें दिन 35 लाख पर कमाई जा पहुंची है. लेकिन 7 दिनों के कलेक्शन के साथ बजट की कमाई वसूल कर ब्रोमेंस हिट साबित हो गई है.
अरुण डी जोस द्वारा निर्देशित ब्रोमेंस को आशिक उसमान ने प्रोड्यूस किया है. वहीं अरुण डी जोस, रवीश नाथ और थॉमस पी सेबेस्टियन ने लिखा है. फिल्म में मैथ्यू थॉमस, अर्जुन अशोकन, महिमा नांबियार, संगीत प्रताप, श्याम मोहन, कलाभवन शाजॉन और भरत बोपन्ना अहम किरदार में नजर आ रहे हैं. फिल्म को रिलीज के बाद पॉजीटिव रिस्पॉन्स मिला था. वहीं केवल 7 दिनों फिल्म सुपरहिट का टैग ले गई है.