छावा 66 दिन में 600 करोड़ के पार, ओटीटी पर रिलीज के बाद भी विक्की कौशल की फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर धमाल जारी

छावा 66 दिन में 600 करोड़ के पार. छावा 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. छावा 11 अप्रैल को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई. इसके बाद भी बॉक्स ऑफिस पर इसका कामयाबी भरा सफर जारी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
छावा 66 दिन में 600 करोड़ के पार
नई दिल्ली:

विक्की कौशल की पीरियड ड्रामा फिल्म ‘छावा' ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है. छावा ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है, फिर भी इसका बॉक्स ऑफिस पर सफर खत्म नहीं हुआ है. विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और विनीत कुमार सिंह की छावा 14 फरवर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म उसके बाद से ही खूब देखी जा रही है. हालांकि इसे ओटीटी पर 11 अप्रैल को रिलीज किया गया है. इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जा सकता है. लेकिन फिल्म ने 66 दिन में 600 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है.

विक्की कौशल की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. बॉक्स ऑफिस पर इस कारनामे को करनी वाली ये तीसरी हिंदी फिल्म बन गई है. इससे पहले पुष्पा 2 और स्त्री 2 भी यह कारनामा बॉक्स ऑफिस पर कर चुकी हैं. यहां सबसे बड़ी बात यह है कि ओटीटी पर रिलीज के बाद भी दर्शक सिनेमाघरों तक पहुंच रहे हैं.

छावा ट्रेलर

Advertisement

लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी छावा मराठा योद्धा छत्रपति संभाजी महाराज की वीरता की कहानी दिखाती है. 66वें दिन तक फिल्म ने कुल 600.10 करोड़ रुपये की कमाई की. नेटफ्लिक्स पर रिलीज के बाद भी ‘छावा' ने ग्लोबल अपील बनाए रखी और नॉन-इंग्लिश फिल्म कैटेगरी में पांचवां स्थान हासिल किया. फिल्म में विक्की कौशल के साथ रश्मिका मंदाना, अक्षय खन्ना, आशुतोष राणा, दिव्या दत्ता और डायना पेंटी जैसे सितारे हैं. फिल्म में ए.आर. रहमान का संगीत है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jammu-Kashmir के आतंकी हमला सुनिए BJP अध्यक्ष ने क्या कहा? | Sawal India Ka | NDTV India