Chhaava Box Office Collection Day 7: लक्ष्मण उतेकर द्वारा निर्देशित ऐतिहासिक वार-ड्रामा में छत्रपति संभाजी महाराज में ऑडियंस का दिल जीत रहे विक्की कौशल की छावा की बॉक्स ऑफिस पर कमाई रुकने का नाम ही नहीं ले रही है. फिल्म का जहां हर दिन आंकड़ा बढ़ता जा रहा है तो वहीं रअब इस फिल्म ने एक नया रिकॉर्ड बना दिया है. 7 दिन में फिल्म ने 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है जबकि अब यह 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का खिताब भी अपने नाम कर चुकी है, जिसके चलते फिल्म चर्चा में है. फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श के मुताबिक, सातवें दिन छावा ने 21.60 करोड़ रुपये की कमाई की है. इसके साथ ही भारत में फिल्म का आंकड़ा 225.28 करोड़ हो गया है.
छावा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दिनों के हिसाब से
छावा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 1: 33.10 करोड़ रुपये
छावा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 2: 39.30 करोड़ रुपये
छावा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 3: 48.03 करोड़ रुपये
छावा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 4: 24.10 करोड़ रुपये
छावा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 5: 25.75 करोड़ रुपये
छावा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 6: 32.40 करोड़ रुपये
छावा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 7: 21.60 करोड़ रुपये
गौरतलब है कि विक्की कौशल के अलावा रश्मिका मंदाना महारानी येसुबाई के रोल में अक्षय खन्ना मुगल शहंशाह औरंगजेब की भूमिका में, आशुतोष राणा सरसेनापति हम्बीराव मोहिते की भूमिका में, दिव्या दत्ता सोयाराबाई की भूमिका में और डायना पेंटी औरंगजेब की बेटी जीनत-उन-निसा बेगम की भूमिका में नजर आ रही हैं.