Chhaava Box Office Collection Day 22: छावा की रफ्तार में 22 दिन बाद भी तेजी, तेलुगू वर्जन की रिलीज के साथ तोड़ा पठान का रिकॉर्ड!

Chhaava Box Office Collection Day 22:  छावा की दहाड़ 22 दिन भी कायम है. वहीं तेलुगू वर्जन आते ही पठान के रिकॉर्ड को विक्की कौशल की फिल्म ने तोड़ दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Chhaava Box Office Collection Day 22 छावा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 22
नई दिल्ली:

Chhaava Box Office Collection Day 22:  14 फरवरी को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना की छावा की रफ्तार जहां कम होने का नाम नहीं ले रही है तो वहीं एक के बाद एक फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ती हुई नजर आ रही है. शिवाजी सावंत की फेमस मराठी नॉवल छावा से अडेप्टेड इस फिल्म ने 500 करोड़ पार की कमाई बॉक्स ऑफिस पर कर ली है. वहीं अब 7 मार्च को छावा को तेलुगू भाषा में भी रिलीज कर दिया गया है, जिसने ओपनिंग डे पर ही शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म पठान का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. 

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के आंकड़ों के अनुसार, 22वें दिन छावा ने 8.5 करोड़ की कमाई की है, जिसमें 6.25 करोड़ हिंदी में और 2.25 करोड़ की कमाई तेलुगू में फिल्म ने हासिल की है. जबकि शाहरुख खान की पठान का आंकड़ा तेलुगू वर्जन नेट ओपनिंग कलेक्शन 1.3 करोड़ था, जिसके चलते छावा ने शाहरुख खान की फिल्म का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है. 

बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो 130 करोड़ के बजट में बनीं छावा ने पहले हफ्ते में 219.25 करोड़ की कमाई हासिल की थी. इसके बाद दूसरे हफ्ते 180.25 करोड़ का कलेक्शन अपने नाम किया. तीसरे हफ्ते 84.05 करोड़ की कमाई फिल्म ने हासिल कर ली है, जिसके बाद भारत में फिल्म का कलेक्शन 492.05 करोड़ हो गया है. वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन 665 करोड़ तक पहुंच गया है. 

बता दें, लक्ष्मण उत्तेकर द्वारा निर्देशित छावा में विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना के अलावा दिव्या दत्ता, डायना पेंटी, आशुतोष राणा और विनीत कुमार सिंह लीड रोल में हैं. 

Featured Video Of The Day
Maharashtra में Cyclone Shakti का अलर्ट, भारी बारिश-तूफान 7 अक्टूबर तक! IMD ने जारी की Warning | IMD