Chhaava Box Office Collection Day 15: छावा को रोकना हुआ मुश्किल! 15वें दिन इस मामले में नंबर वन बनी विक्की की फिल्म

Chhaava Worldwide Box Office Collection Day 15: टॉप 5 हाइएस्ट फ्राइडे कलेक्शन के मामले में पुष्पा 2, बाहुबली 2, स्त्री 2 और एनिमल को विक्की कौशल की छावा ने पछाड़ दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Chhaava Box Office Collection Day 15 छावा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 15
नई दिल्ली:

Chhaava 15 Days Box Office Collection: विक्की कौशल की लेटेस्ट रिलीज छावा बॉक्स ऑफिस पर कमाई का तूफान ले आई है. वहीं 2025 के लिए वरदान साबित हुई है, जो कि 7 फिल्मों की रिलीज के बाद हुआ है. फिल्म जहां 130 करोड़ के बजट में अब प्रॉफिट कमाती नजर आ रही है तो वहीं हर दिन नया रिकॉर्ड बनाती दिख रही है. वहीं शुक्रवार यानी 15वें दिन भी फिल्म ने अपनी रफ्तार को कायम रखा और एक नया रिकॉर्ड कायम किया. वहीं 15 दिनों में अब फिल्म की कमाई 425.46 करोड़ तक पहुंच गई है. जबकि वर्ल्डवाइड आंकड़ा 550 करोड़ पार हो चुका है. 

छावा ने यूं बनाया रिकॉर्ड

विक्की कौशल की ब्लॉकबस्टर छावा ने हिंदी सिनेमा के इतिहास में सबसे ज्यादा शुक्रवार को कमाई करने का रिकॉर्ड बनाया है. छावा ने पुष्पा 2 (12.50 करोड़), बाहुबली 2 (10.05 करोड़), स्त्री 2 (9.25 करोड़) और एनिमल (8.85 करोड़ ) को 13 करोड़ की कमाई के साथ पछाड़ दिया है. वहीं 8.80 करोड़ की कमाई करने वाली ब्रह्मास्त्र को टॉप 5 की रेस से बाहर कर दिया है. 

15 दिन की कमाई देखें तो 130 करोड़ के बजट में बनीं छावा ने पहले दिन 31 करोड़ की ओपनिंग फिल्म ने की थी. दूसरे दिन 37 करोड़, तीसरे दिन 48.5 करोड़, चौथे दिन 24 करोड़, पांचवे दिन 25.25 करोड़, छठे दिन 32 करोड़ और सातवें दिन 21.5 करोड़ की कमाई फिल्म ने हासिल की, जिसके बाद पहले हफ्ते का कलेक्शन 219.25 करोड़ हुआ. वहीं आठवें दिन फिल्म ने 23.5 और नौंवे दिन 44 करोड़, 10वें दिन 40 करोड़, 11वें दिन 18 करोड़, 12वें दिन 18.5 करोड़, 13वें दिन 23 करोड़, 14वें दिन 13.25 करोड़ और 15वें दिन 13 करोड़ की कमाई फिल्म ने हासिल की है. 

Featured Video Of The Day
100 Years of RSS: संघ क्या सबकुछ तय करता है? RSS चीफ Mohan Bhagwat ने खुलासा कर दिया