Chhaava 14 Days Box Office Collection: ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म छावा, जिसमें विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना लीड रोल में नजर आ रहे हैं. वह बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन अपने नाम कर चुकी है. वहीं कमाई के मामले में भारतीय सिनेमा की सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली ऐतिहासिक फिल्म बनने से सिर्फ एक कदम दूर है. जबकि 14 दिनों में विक्की कौशल की छावा ने रणबीर कपूर की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म संजू के वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के साथ पछाड़ दिया है.
रणबीर कपूर की संजू को छावा ने छोड़ा पीछे
छावा को महाशिवरात्रि पर एक नया रिस्पॉन्स मिला, जिसके चलते 14 दिनों में फिल्म की कमाई 398.25 करोड़ हो गई है. जबकि ग्रॉस 462.35 करोड़ रहा है. वर्ल्डवाइड कलेक्शन 560 करोड़ के पार पहुंच चुका है. वहीं रणबीर कपूर की 2018 में आई संजू ने 541.76 करोड़ की कमाई भारत में हासिल की थी.
छावा को तोड़ना होगा पदमावत का रिकॉर्ड
छावा के पिछली ऐतिहासिक फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ने के लिए पदमावत का 560 करोड़ से ज्यादा कमाई हासिल कमानी होगी, जिसके लिए विक्की कौशल की फिल्म को 600 करोड़ तक का वर्ल्डवाइड कलेक्शन हासिल करना होगा.
14 दिनों में छावा की कमाई
14 दिन की कमाई देखें तो 130 करोड़ के बजट में बनीं छावा ने पहले दिन 31 करोड़ की ओपनिंग फिल्म ने की थी. दूसरे दिन 37 करोड़, तीसरे दिन 48.5 करोड़, चौथे दिन 24 करोड़, पांचवे दिन 25.25 करोड़, छठे दिन 32 करोड़ और सातवें दिन 21.5 करोड़ की कमाई फिल्म ने हासिल की, जिसके बाद पहले हफ्ते का कलेक्शन 219.25 करोड़ हुआ. वहीं आठवें दिन फिल्म ने 23.5 और नौंवे दिन 44 करोड़, 10वें दिन 40 करोड़, 11वें दिन 18 करोड़, 12वें दिन 18.5 करोड़, 13वें दिन 23 करोड़ और 14वें दिन 12 करोड़ की कमाई फिल्म ने हासिल कर ली है.