Chhaava Box Office Collection Day 10: अर्जुन कपूर की मेरे हस्बैंड की दुल्हन और साउथ की मूवी ड्रैगन की चर्चा के बीच विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना की छावा का दूसरे वीकेंड पर बॉक्स ऑफिस पर राज देखने को मिला. जहां 5 करोड़ का आंकड़ा बी अर्जुन कपूर की फिल्म पार नहीं कर पाई तो वहीं ड्रैगन ने 30 करोड़ से ज्यादा की कमाई अपने नाम कर दी है. इन सबके बीच छावा की कमाई ने 10वें दिन भी नई फिल्मों के कलेक्शन को पछाड़ दिया है. वहीं आंकड़ा भारत में 300 करोड़ पार हो गया है.
बॉक्स ऑपिस ट्रैकर सैकनिल्क के शुरूआती आंकड़ों के अनुसार, छावा ने 10वें दिन 40 करोड़ की कमाई हासिल की है. इसके चलते भारत में छावा का कलेक्शन 326.75 करोड़ पहुंच गया है. जबकि वर्ल्डवाइड कमाई 350 करोड़ पार हो चुकी है. फिल्म का बजट देखें तो यह 130 करोड़ का है, जो पहले ही पार हो चुका है.
9 दिन में कलेक्शन देखें तो पहले दिन 31 करोड़ की ओपनिंग फिल्म ने की थी. दूसरे दिन 37 करोड़, तीसरे दिन 48.5 करोड़, चौथे दिन 24 करोड़, पांचवे दिन 25.25 करोड़, छठे दिन 32 करोड़ और सातवें दिन 21.5 करोड़ की कमाई फिल्म ने हासिल की, जिसके बाद पहले हफ्ते का कलेक्शन 219.25 करोड़ हुआ. वहीं आठवें दिन फिल्म ने 23.5 और नौंवे दिन 44 करोड़ की कमाई फिल्म ने हासिल की है.
गौरतलब है कि डायरेक्टर लक्ष्मण उटेकर ने छावा का डायरेक्शन किया है. जबकि छत्रपति संभाजी महाराज के किरदार में विक्की कौशल नजर आए हैं. रश्मिका मंदाना महारानी येसुबाई भोंसले के किरदार में नजर आ रहे हैं. औरंगजेब के किरदार में अक्षय खन्ना इस फिल्म में नजर आ रहे हैं. इस फिल्म को दिनेश विजान ने प्रोड्यूस किया है.