Chhaava Advance Booking: जानें कैसी है विक्की कौशल की छावा की एडवांस बुकिंग

विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना के लीड रोल वाली छावा 14 फरवरी को थियेटर्स में रिलीज हो रही है.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
छावा की एडवांस बुकिंग
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल की लेटेस्ट फिल्म छावा ने अपनी एडवांस बुकिंग की शुरुआत कर दी है. यह फिल्म 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है और टिकटें तेजी से बिक रही हैं. दावा किया जा रहा है कि छावा की एक लाख से ज्यादा टिकटें बिक गई हैं. कई रिपोर्ट्स का दावा है कि छावा अपने पहले दिन स्त्री 2 के प्री-सेल्स बिजनेस को पार कर चुकी है, लेकिन ऐसा कोई ऑफिशियल डेटा नहीं है. हालांकि छावा इस साल किसी हिंदी फिल्म के लिए बेस्ट ओपनिंग दर्ज करने की राह पर है.

छावा ट्रेलर

छावा में विक्की कौशल छत्रपति संभाजी महाराज और रश्मिका मंदाना महारानी येसुबाई के किरदार में हैं. छावा की बात करें तो इस फिल्म में अक्षय खन्ना भी हैं. यह पीरियड ड्रामा है जिसमें छत्रपति संभाजी महाराज की कहानी है. यह साहसी मराठा शासक के शानदार शासनकाल को दर्शाने के लिए है, जिसकी शुरुआत 1681 में उनके राज्याभिषेक से होती है. यह फिल्म 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.

Featured Video Of The Day
Greater Noida Dowry Case: शादी, हैवानियत और मर्डर, Nikki के 'कातिल' पति की Brain Mapping