छावा एक्टर बनने वाले हैं पापा, सोशल मीडिया पर फैन्स के साथ शेयर की गुड न्यूज

बॉलीवुड एक्टर विनीत कुमार सिंह हाल ही में सनी देओल और रणदीप हुड्डा की फिल्म जाट में नजर आए थे. इससे पहले, वे लक्ष्मण उटेकर की फिल्म छावा में विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना के साथ लीड रोल में नजर आए थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पापा बनने वाले हैं विनीत कुमार सिंह
Social Media
नई दिल्ली:

छावा एक्टर विनीत कुमार सिंह और उनकी पत्नी रुचिरा सिंह शादी के तीन साल बाद अपने पहले बच्चे के वेलकम के लिए पूरी तरह तैयार हैं. गुरुवार (1 मई) को एक्टर ने मेटर्निटी फोटोशूट से कई तस्वीरें शेयर करके सोशल मीडिया पर फैन्स के साथ खुशखबरी शेयर की. बता दें कि विनीत ने 29 नवंबर, 2021 को रुचिरा के साथ शादी के बंधन में बंधे थे. इस कपल ने सोशल मीडिया नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम पर एक कोलैब पोस्ट शेयर किया, जिसमें कैप्शन लिखा था, 'नया जीवन और आशीर्वाद! ब्रह्मांड से, प्यार के साथ... बच्चा जल्द ही आ रहा है!! नमस्ते, लिटिल वन!! हम आपका स्वागत करने के लिए तैयार हैं.'

पोस्ट किए जाने के बाद से अब तक हजारों लाइक और सैकड़ों कमेंट मिल चुके हैं. फैन्स और फॉलोअर्स ने बधाई और प्यार भरे मैसेजेस के साथ कमेंट सेक्शन को भर दिया है. जोया अख्तर, राघव जुयाल और कॉमेडियन सुनील ग्रोवर समेत तमाम सेलेब्स ने भी कमेंट बॉक्स में विनीत और रुचिरा को बधाई दी है. इंस्टाग्राम पोस्ट में डायरेक्टर और प्रोड्यूसर जोया अख्तर ने विनीत की पोस्ट पर लाल दिल के साथ कमेंट किया. जबकि कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने लाल गुब्बारे वाली इमोजी के साथ 'बधाईयां' लिखा. 

वर्क फ्रंट पर विनीत कुमार सिंह 

बॉलीवुड एक्टर विनीत कुमार सिंह हाल ही में सनी देओल और रणदीप हुड्डा की फिल्म जाट में नजर आए थे. इससे पहले, वे लक्ष्मण उटेकर की फिल्म छावा में विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना के साथ लीड रोल में नजर आए थे. सभी जानते हैं कि विनीत ने फिल्म इंडस्ट्री में अपना नाम बनाया और मुक्काबाज, गैंग्स ऑफ वासेपुर और बॉम्बे टॉकीज जैसी हिट फिल्में दीं. विनीत अब आशीष आर्यन के डायरेक्शन में बन रही रोटी कपड़ा और इंटरनेट में नजर आएंगे.

Featured Video Of The Day
Pakistan Taliban में होकर रहेगी WAR? Afghanistan की Last WARNING से बौखलाया PAK