तारे जमीं पर फिल्म के लिए पहली पसंद था ये एक्टर, कहानी सुन आमिर खान ने छीना रोल

तारे जमीं पर के लिए पहली पसंद छावा के औरंगजेब यानी एक्टर अक्षय खन्ना थे. लेकिन आमिर खान ने उनके पास फिल्म जाने से पहले ही मूवी को छीन लिया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
तारे जमीं पर के लिए पहली पसंद थी छावा एक्टर अक्षय खन्ना
नई दिल्ली:

मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से मशहूर सुपरस्टार आमिर खान ने बॉलीवुड में पीके और दंगल जैसी फिल्मों से अपनी पहचान बनाई. वहीं उन्होंने तारे जमीं पर से डायरेक्टोरियल डेब्यू किया, जो कि 2009 में 81वें अकादमी पुरस्कार के लिए बेस्ट विदेशी फिल्म की लिस्ट में देश की ऑफिशियल एंट्री बन गई. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आमिर खान इस फिल्म के लिए पहली पसंद नहीं थे. लेकिन सुपरस्टार को इस फिल्म की कहानी इतनी पसंद आई की उन्होंने एक्टर अक्षय खने्ना से यह फिल्म छीन ली. 

बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही छावा में औरंगजेब का किरदार निभाने वाले एक्टर अक्षय खन्ना ने मिड डे को दिए इंटरव्यू में खुलासा किया कि फिल्म मेकर अमोल गुप्ते ने उन्हें फिल्म के लिए पहले चुना था. लेकिन आमिर खान को फिल्म पसंद आई और उन्होंने वह ले ली. एक्टर ने सेगमेंट के दौरान बताया कि अमोल उनसे मिलना चाहते थे और कहानी सुनाना चाहते थे. लेकिन वह एक्टर को नहीं जानते थे. इसलिए उन्होंने आमिर के पास जाने का फैसला किया. लेकिन सुपरस्टार ने कहा कि कहानी पहले उन्हें सुनाए. वहीं आमिर खान को कहानी इतनी पसंद आई कि उन्होंने फिल्ममेकर से तुरंत कह दिया कि वह यह फिल्म करेंगे. 

अक्षय खन्ना ने आगे यह बताया कि आमिर खान ने उन्हें यह बात खुद बताई. एक्टर ने कहा, एक दिन मैं स्टूडियो में शूटिंग कर रहा था. मुझे याद नहीं, महबूब था शायद, और आमिर भी एक फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. तो मैं वैन में उन्हें हैलो कहने गया और वह ऐसे थे, ओह तुम जानते हो ये हुआ और मैंने उन्हें तुम्हारे पास जाने नहीं दिया. और मैंने फिल्म कर ली.मैंने कहा ओके नो प्रॉब्लम. 

Advertisement

गौरतलब है कि 21 दिसंबर 2007 में तारे जमीं पर रिलीज हुई थी, जिसका बजट 12 करोड़ का था. वहीं 98.48 करोड़ की वर्ल्डवाइड कमाई अपने नाम की थी. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
New Delhi Railway Station Stampede: भगदड़ के मामले में Post Mortem Report से हुआ बड़ा खुलासा | NDTV