चेन्नई एक्सप्रेस की बीटीएस फोटो आईं सामने, शाहरुख, दीपिका और रोहित शेट्टी यूं आए नजर

रेड चिलीज ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जो तस्वीरें शेयर की हैं. उसमें से एक में शाहरुख खान फिल्म के डायरेक्टर रोहित शेट्टी से कुछ डिस्कशन करते नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
चेन्नई एक्सप्रेस की बीटीएस फोटो आईं सामने, शाहरुख, दीपिका और रोहित शेट्टी यूं आए नजर
चेन्नई एक्सप्रेस की बिहाइंड द सीन्स फोटो हुईं वायरल
नई दिल्ली:

नेवर अंडरएस्टिमेट द पावर ऑफ कॉमन मैन- शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस का ये डायलॉग तो आपको याद ही होगा. इसी डायलॉग के साथ एक बार फिर शाहरुख खान की कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट को इस फिल्म की याद आई है. जिसमें शाहरूख दीपिका की शानदार केमिस्ट्री ने कभी जमकर हंसाया और कभी इमोशनल भी किया. इन सबके बीच रोहित शेट्टी के कुछ पेटेंट सीन्स ने भी फिल्म को एंटरटेनिंग बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. इस फिल्म को कुछ ही समय बाद नौ साल पूरे हो जाएंगे. उससे पहले ही रेड चिलीज ने फेमस डायलॉग को नए अंदाज में पेश करते हुए चंद तस्वीरों के साथ इस फिल्म को याद किया है.

रेड चिलीज ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जो तस्वीरें शेयर की हैं. उसमें से एक में शाहरुख खान फिल्म के डायरेक्टर रोहित शेट्टी से कुछ डिस्कशन करते नजर आ रहे हैं. दूसरी तस्वीर में शाहरुख अपनी पुरानी दोस्त फराह खान के साथ हैं. जाहिर है किसी गाने की कोरियोग्राफी पर चर्चा जारी है. अगली तस्वीर में शाहरूख किसी सीन पर डिस्कशन करते नजर आ रहे हैं. फिल्म की हीरोइन दीपिका पादुकोण का साउथ इंडियन लुक भी दिखाई दिया है और एक तस्वीर फिल्म के हिट सॉन्ग 'वन टू थ्री फॉर गेट ऑन द डांस फ्लोर' की है.

फिल्म के फेमस डायलॉग को रेड चिलीज ने कुछ इस अंदाज में पेश किया है- नेवर अंडरएस्टिमेट द पावर ऑफ पिक्चर्स. यानि फिल्मों की पावर को कभी कम न समझे. इस फिल्म की फोटोज अपलोड होने के बाद से शाहरुख और दीपिका के फैन्स लगातार कमेंट और लाइक कर रहे हैं. जिससे साफ जाहिर हो रहा है कि वो एक बार फिर इस जोड़ी को पर्दे पर देखने के लिए बेताब हैं. खासतौर से शाहरुख खान को जो फिल्म जीरो के बाद से अब तक बड़े पर्दे पर दिखाई नहीं दिए हैं.

Featured Video Of The Day
Delhi Blast Breaking News: Red Fort Blast पर Home Minister Amit Shah ने कहा- 8 लोगों की हुई मौत