Read more!

ओटीटी पर एक्टिंग के जौहर दिखा चुका है ये फेमस शेफ, इन दिनों दुबई में खिला रहा 'सोने की दाल'

रणवीर बरार शेफ होने के साथ एक्टिंग की दुनिया में भी कदम रख चुके हैं. अब रणवीर ने दुबई में अपना पहला रेस्टोरेंट खोला है. इस रेस्टोरेंट की एक डिश सोशल मीडिया पर पॉपुलर हो गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ओटीटी पर एक्टिंग के जौहर दिखा चुका है ये फेमस शेफ
नई दिल्ली:

सेलिब्रिटी शेफ रणवीर बरार, जिन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा है. वह अपनी शानदार रेसिपी के लिए जाने जाते हैं. वो यूट्यूब पर लोगों को आए दिन अलग-अलग रेसिपी के जरिए खाना बनाना सिखाते हैं. रणवीर का खाना बनाने का तरीका इतना शानदार है कि हर कोई उनकी तरह बनना चाहता है. रणवीर शेफ होने के साथ एक्टिंग की दुनिया में भी कदम रख चुके हैं. अब रणवीर ने दुबई में अपना पहला रेस्टोरेंट खोला है. इस रेस्टोरेंट की एक डिश सोशल मीडिया पर पॉपुलर हो गई है.

खास है दाल कशकन

रणवीर बरार के रेस्टोरेंट का नाम कशकन है. इस रेस्टोरेंट की एक डिश वायरल हो रही है वो है स्पेशल दाल. जिसमें सोने का पाउडर छिड़का जाता है. रणवीर इसमें 24 कैरेट गोल्ड पाउडर का इस्तेमाल करते हैं जिसकी वजह से ही ये वायरल हो रही है. दाल कशकन की बात करें तो ये रेस्टोरेंट की एक्सक्लूसिव डिश है. इसकी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसमें इसे कैसे सर्व किया जाता है.  इस साल को एक लकड़ी के डिब्बे में हाउल में सर्व किया जाता है. उसके बाद इसमें गोल्ड डस्ट डाला जाता है. उसके बाद घी और कुछ मसाले डाले जाते हैं.  दाल को सर्व करने वाले भी इसकी स्पेशिलिटी बताते हैं.

Advertisement
Advertisement

वायरल हुआ वीडियो

इस दाल का नाम '24 कैरेट गोल्डन तड़के वाली दाल' रखा गया है. रणवीर का ये रेस्टोरेंट दुबई के फेस्टिव सिटी मॉल में हैं. इस वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं. इस दाल के प्राइज की बात करें तो इंडियन रुपए के मुताबिक ये 1300 रुपए की दाल है. दाल का वीडियो देखने के बाद लोग इस वीडियो पर ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- मैं इसे रोज खाता हूं. वहीं दूसरे ने लिखा- ये खानी है या तिजोरी में रखनी है. लोग वीडियो पर अलग-अलग कमेंट कर रहे हैं.

गौरतलब है कि रणवीर बरार साल 2022 में आई मॉर्डन लव मुंबई, 2023 की द बंकिघम मर्डर्स  और फेम फूडीज में  नजर आ चुके हैं. 

Featured Video Of The Day
Delhi Election Results: दिल्ली चुनाव में BJP की जीत के 6 हीरो NDTV पर EXCLUSIVE