'इस आदमी को मैं ड्रामा..', आर्थिक तंगी पर पूर्व पति ने मारा ताना, तो भड़क उठीं सुष्मिता सेन की एक्स भाभी चारू असोपा

गौरतलब है कि चारू ने आर्थिक तंगी के चलते मुंबई और एक्टिंग दोनों ही छोड़ दिए हैं और वह ऑनलाइन कपड़े बेचने का काम कर रही हैं. चारू अब राजस्थान अपने घर पर हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सुष्मिता सेन की भाभी का पोस्ट हो रहा वायरल
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस सुष्मिता सेन की पूर्व भाभी चारू असोपा एक बार फिर सुर्खियों में छा गई हैं. बीते दिनों एक्ट्रेस ने एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें वह अपनी बेटी के साथ ट्रेन में बैठी दिख रही थीं. चारू ने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा था, जिंदगी के नए चैप्टर की शुरुआत. एक्ट्रेस ने अपने यूट्यूब चैनल पर भी एक वीडियो जारी किया है, जिसमें वह मुंबई को छोड़ने की वजह बता रही हैं. गौरतलब है कि चारू ने आर्थिक तंगी के चलते मुंबई और एक्टिंग दोनों ही छोड़ दिए हैं और वह ऑनलाइन कपड़े बेचने का काम कर रही हैं. चारू अब राजस्थान अपने घर पर हैं. इस पर चारू के पूर्व पति और सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन ने ड्रामा बताया है, जिस पर एक्ट्रेस ने पलटवार किया है.

चारू का पूर्व पति पर पलटवार

चारू ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें वह अपने पूर्व पति को जवाब दे रही हैं. एक्ट्रेस के इस पोस्ट में लिखा है, 'वाओ, मैं जो कुछ भी करूं इस आदमी को तो बस ड्रामा ही लगता है'. अब चारू का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल चुका है. एक्ट्रेस को लेकर कहा जा रहा है कि उन्होंने पैसों की तंगी के चलते मुंबई छोड़ दिया है, लेकिन चारू ने अपने यूट्यूब वीडियो में मुंबई छोड़ने की पूरी वजह बताई है. एक्ट्रेस ने कहा है कि मुंबई में उन्हें फ्लैट का मोटा किराया देना पड़ रहा था और इसी फिजूलखर्ची की वजह से वह राजस्थान आ गईं.



 

चारू ने क्यों छोड़ी एक्टिंग?

एक्ट्रेस ने आगे बताया कि उन्होंने एक्टिंग नहीं छोड़ी है, बस सीरियल में काम नहीं करना चाहती हैं. उनका कहना है कि अगर उन्हें किसी फिल्म में काम मिलता है तो वह मुंबई आएंगी. एक्ट्रेस ने बताया कि राजीव ने बिकानेर में लोन पर एक प्रॉपर्टी ली है, जिसका भुगतान करना बाकी है और इसलिए वह फिजुलखर्ची से बचने के लिए मुंबई छोड़ राजस्थान आ गई हैं. बता दें, राजीव और चारू के कलेश के बारे में सभी को पता है. दोनों ने एक-दूजे को सोशल मीडिया पर आकर खूब जलील किया है. फिलहाल दोनों का तलाक हो गया है और अलग-अलग जिंदगी बिता रहे हैं.

Featured Video Of The Day
Sucherita Kukreti | Mamata Banerjee ED Raid: ED से हुई लड़ाई, ममता बनर्जी सड़क पर आईं | Mic On Hai
Topics mentioned in this article