सुष्मिता सेन की भाभी चारू असोपा ने करवाया प्रेग्नेंसी फोटोशूट, बेबी बंप फ्लॉन्ट करती आईं नजर

चारू असोपा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से ये फोटो शेयर की है. फोटो में वे बेबी बंप फ्लॉन्ट करती हुई बेहद स्टनिंग लग रही हैं. चारू ने ब्राउन कलर का हाई स्लिट गाउन पहना हुआ है. ये गाउन ऑफ शोल्डर है जो चारू के ग्लैमर को और अधिक बढ़ा रहा है

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
सुष्मिता सेन की भाभी चारू असोपा ने करवाया प्रेग्नेंसी शूट
नई दिल्ली:

मां बनना एक प्यारा अहसास होता है, हर महिला इस फेज को पूरी तरह जीना चाहती है. एक्ट्रेस चारू असोपा भी कुछ ऐसा ही कर रही हैं. इन दिनों चारू अपने प्रेग्नेंसी फेज को खुलकर इंजॉय कर रही हैं. चारू अपने पति राजीव सेन संग अपना पहला बेबी एक्सपेक्ट कर रही हैं. हाल में चारू ने अपना मेटरनिटी शूट करवाया, उन्होंने कई फोटोज सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर किए है. चारू, फोटो में बेहद प्यारी और खूबसूरत लग रही हैं. इस फोटो में चारू को बेबी बंप फ्लॉन्ट करते देखा जा सकता है.

बेबी बंब कर रहीं फ्लॉन्ट

चारू असोपा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से ये फोटो शेयर की है. फोटो में वे बेबी बंप फ्लॉन्ट करती हुई बेहद स्टनिंग लग रही हैं. चारू ने ब्राउन कलर का हाई स्लिट गाउन पहना हुआ है. ये गाउन ऑफ शोल्डर है जो चारू के ग्लैमर को और अधिक बढ़ा रहा है. चारू ने इस ड्रेस के साथ कोई ज्वेलरी कैरी नहीं की है, उन्होंने खुले बालों में इस लुक को कंप्लीट किया है. चारू ने फोटो पोस्ट करते हुए लिखा है, 'नन्हें बच्चे को मिलने के बहुत उत्साहित हूं, जिसमें आधी मैं होंगी और आधा वो जिससे में प्यार करती हूं.' अनीश एंड सोनाक्षी ने ये फोटोशूट किया है. चारू की इस फोटो पर फैन्स खूब प्यार लुटा रहे हैं, फैन्स ने कमेंट कर उन्हें सबसे प्यारी और खूबसूरत मॉम बताया. चारू के पति राजीव सेन, एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के सगे भाई हैं. राजीव और चारू की जोड़ी को उनके फैंस खूब पसंद किया करते हैं.

Advertisement

टीवी से की करियर की शुरुआत

चारू ने टीवी से अपने करियर की शुरुआत की, उन्हें सबसे पहले टीवी सीरियल ‘अगले जन्म मोहे बिटिया ही कीजो' में देखा गया. ‘मेरे अंगने में' में प्रीति की भूमिका निभाते हुए चारू को पहचान मिली. इसके साथ ही  2011 में उन्होंने हिंदी फिल्म ‘इम्पॉटेंट विवेक' से फिल्मों में कदम रखा. वहीं एक्ट्रेस सुष्मिता सेन की भाभी होने के कारण चारू चर्चा में रहती हैं, चारू को अक्सर राजीव और सुष्मिता के साथ फैमिली टाइम स्पेंड करते देखा जाता है.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Virat Kohli के Retirement को लेकर Fans ने Premanand Ji Maharaj से क्या अपील की? | Anushka Sharma
Topics mentioned in this article