राजीव के साथ फैमिली वेडिंग में पहुंचीं चारु, तो एक्स बॉयफ्रेंड के साथ नजर आईं सुष्मिता सेन, लोगों ने पूछा- ये चल क्या रहा है?

हाल ही में चारू बेटी जियाना को लेकर राजीव के घर पहुंची थीं. वहीं अब कपल को साथ में एक वेडिंग फंक्शन में देखा गया. ऐसे में लोग कयास लगाने लगे हैं कि कहीं दोनों फिर से साथ तो नहीं हो गए.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
क्या फिर साथ हो गए हैं राजीव-चारू?
नई दिल्ली:

हाल ही में सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन और उनकी पत्नी चारू आसोपा खूब चर्चा में रहे थे. दोनों ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाते हुए तलाक का ऐलान किया था. हालांकि बाद में फिर दोनों को साथ में देखकर फैन्स कंफ्यूज हो गए. एक बार फिर राजीव और चारू अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर लाइमलाइट में आ गए हैं. बीते दिनों राजीव-चारु को सुष्मिता और उनके एक्स बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के साथ एक फैमिली वेडिंग में स्पॉट किया गया. इस फोटो के सामने आने के बाद लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दी है. 

हाल ही में चारू बेटी जियाना को लेकर राजीव के घर पहुंची थीं. वहीं अब कपल को साथ में एक वेडिंग फंक्शन में देखा गया. ऐसे में लोग कयास लगाने लगे हैं कि कहीं दोनों फिर से साथ तो नहीं हो गए. राजीव सेन ने अपने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें पूरे परिवार को साथ देखा जा सकता है. इस फोटो में सुष्मिता, उनकी दोनों बेटियां और रोहमन भी नजर आ रहे हैं. फोटो में रोहमन राजीव सेन की बेटी जियाना को गोद में लिए दिख रहे हैं.

Advertisement

जहां राजीव और चारु को एक साथ देखकर फैन्स बेहद खुश हैं. वहीं कुछ ये पूछ रहे हैं कि आखिर ये सब हो क्या रहा है. दरअसल, हाल ही में चारु और राजीव ने सोशल मीडिया पर सबके सामने क्लियर किया था कि दोनों तलाक ले रहे हैं. एक यूजर ने फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा है, "क्या चल रहा है. ये कैसा ब्रेकअप है भाई इन लोगों का'. तो वहीं एक अन्य लिखते हैं, 'अच्छा लगा राजीव और चारू को साथ देखकर'. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
India China Relations: ड्रैगन' की वीज़ा डिप्लोमेसी के क्या मायने? | US Trade War | NDTV India
Topics mentioned in this article