Chaprawali Siwanwali: छपरावाली सिवानवाली का टाइटल सॉन्ग रिलीज, 'छपरा के जेठानी और सिवान के देवरानी' ने जीता दिल

Chaprawali Siwanwali Song: भोजपुरी फिल्म छपरावाली सिवानवाली का टाइटल ट्रैक जमकर सुर्खियां बटोर रहा है. इस भोजपुरी फिल्म में अंजना सिंह और संजना पांडे लीड रोल में हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Chaprawali Siwanwali Bhojpuri Song: छपरावाली सिवानवाली का टाइटल सॉन्ग हुआ रिलीज
नई दिल्ली:

Chaprawali Siwanwali Bhojpuri Song: भोजपुरी फिल्म छपरावाली सिवानवाली का हाल ही में टाइटल सॉन्ग रिलीज हुआ है. महज तीन दिन पहले यूट्यूब पर रिलीज हुए इस गाने को लोग इतना पसंद कर रहे हैं कि कम ही समय में इसे पांच लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. मंजुल ठाकुर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में अंजना सिंह लीड रोल में हैं. उनके साथ संजना पांडे ने भी अहम रोल निभाया है. फिल्म के टाइटल सॉन्ग से पता चल रहा है कि फिल्म एक परिवार में जेठानी और देवरानी के ऊपर है. इसमें जेठानी बनी अंजना सिंह शादी के बाद दसवीं पास करती है और फिर कॉलेज पास करती है. वहीं देवरानी बनी संजना पांडे पहले से ही टीचर है.

जेठानी और देवरानी के रिश्ते पर बनी है फिल्म

फिल्म का प्रोडक्शन संदीप सिंह और मंजुर ठाकुर ने मिलकर किया है. इस गाने के संगीतकार मोहन राठौर हैं और इसे ओम झा ने कंपोज किया है. पिछले साल नवंबर में ही इस फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हुआ था जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था. फिल्म में अंजना सिंह का किरदार काफी दिलचस्प है. वहीं देवरानी बनी संजना पांडे टीआरपी क्वीन के नाम से भोजपुरी इंडस्ट्री में मशहूर हो चुकी हैं. फिल्म की पूरी स्टारकास्ट की बात करें तो इनमें गोलू तिवारी, लाडो मधेसिया, प्रिया पारुल विद्या सिंह, सृष्टि मिश्रा, दीक्षा मिश्रा और राम नरेश श्रवण शामिल हैं.

महिला सशक्तीकरण पर आधारित है छपरावाली सिवानवाली

छपरावाली सिवानवाली फिल्म भोजपुरी इंडस्ट्री की साफ सुथरी फिल्म है. फैमिली बैकग्राउंड पर बनी ये फिल्म महिला सशक्तीकरण और महिलाओं की शिक्षा पर बात करती है. फिल्म की कहानी अरविंद तिवारी ने लिखी है और स्क्रीन प्ले मंजुल ठाकुर और अरविंद तिवारी ने मिलकर किया है. फिल्म अपनी रिलीज से पहले ही अंजना सिंह की वजह से सुर्खियों में आ गई थी. अंजना सिंह इस वक्त भोजपुरी सिनेमा का बड़ा नाम है. फौलाद से अपने करियर की शुरुआत करने वाली अंजना सिंह ने डेब्यू के तुरंत बाद एक साथ 25 फिल्में साइन करके एक रिकॉर्ड बना दिया था. उनकी कई फिल्में सुपरहिट साबित हो चुकी हैं.

Featured Video Of The Day
Asia Cup 2025 Final: उत्सव और क्रिकेट में युद्ध क्यों? | Naqvi पर Action? |Khabron Ki Khabar