Chandu Champion Box Office Collection Day 2: बॉक्स ऑफिस पर पूरा जोर लगा रही चंदू चैंपियन, दूसरे दिन कमाए इतने करोड़

Chandu Champion Box Office Collection Day 2: चंदू चैंपियन ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 5.40 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. जानें कार्तिक आर्यन की फिल्म ने दूसरे दिन की है कितनी कमाई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Chandu Champion Box Office Collection Day 2: कार्तिक आर्यन की चंदू चैंपियन का दूसरे दिन का कलेक्शन
नई दिल्ली:

Chandu Champion Box Office Collection Day 2: कार्तिक आर्यन अभिनीत, साजिद नाडियाडवाला निर्मित और कबीर खान निर्देशित चंदू चैंपियन रिलीज हो गई है. फिल्म को लेकर मिले-जुले रिस्पॉन्स आ रहे हैं. चंदू चैंपियन का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन आ चुका है. चंदू चैंपियन ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 5.40 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. बिग बजट फिल्म के लहाज से ये सुस्त शुरुआत मानी जा रही है.  इस तरह फिल्म को लेकर बहुत ज्यादा हाइप बनती नजर नहीं आ रही है. दूसरे दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के शुरुआती अनुमान आने लगे हैं और दूसरे दिन के लिए भी फिल्म के नंबर बहुत ज्यादा हौसला बढ़ाने वाले नहीं माने जा सकते. 

चंदू चैंपियन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 2

चंदू चैंपियन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 2 की बात करें तो माना जा रहा है कि इसे शनिवार का फायदा मिल सकता है और फिल्म 7-8 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सकती है. इस तरह फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी स्टार्ट नहीं मिल पा रही है. अगर फिल्म इस रफ्तार से आगे बढ़ती है तो 100 करोड़ तो दूर चंदू चैंपियन के लिए बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू पाना भी दूभर हो सकता है. 

चंदू चैंपियन बजट

चंदू चैंपियन के बजट की बात करें तो इसका बजट लगभग 120 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. ऐसे में फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर फायदे में आने के लिए अभी बहुत लंबा सफर तय करना है. साजिद नाडियाडवाला और कबीर खान द्वारा संग प्रोड्यूस की गई चंदू चैंपियन, अब बड़े पर्दे पर 14 जून 2024 को रिलीज हो चुकी है. फिल्म की कहानी मुरलीकांत पेटकर की है. 

Advertisement

चंदू चैंपियन मूवी रिव्यू

Advertisement
Featured Video Of The Day
Madhya Pradesh: चलती बस में लगी आग, यात्रियों ने ऐसी बचाई जान...