टीवी की बेहद खूबसूरत राजकुमारी ने फिल्मों में भी मचाया था धूम
नई दिल्ली:
Chandrakanta Actress Shikha Swaroop : सालों पहले टीवी पर आने वाले शो चंद्रकांता में शिखा स्वरूप राजकुमारी के रोल में नजर आई थी. एक समय में यह शो टीवी पर हिट शो हुआ करता था. शो में एक्ट्रेस शिखा स्वरूप को काफी पसंद किया गया था. हालांकि कम ही लोगों को पता होगा कि शिखा फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. शिखा ने अपने लुक और टैलेंट से फैंस के दिलों पर राज किया था, लेकिन उनका स्टारडम लंबे समय तक नहीं चल पाया और वह गुमनामी के अंधेरों में खो गईं.
Featured Video Of The Day
Bihar Politics: बिहार में योगी मॉडल लागू, विपक्ष क्यों बेकाबू? | Sucherita Kukreti | Mic On Hai