टीवी की बेहद खूबसूरत राजकुमारी ने फिल्मों में भी मचाई थी धूम, धर्मेंद्र, मिथुन और अक्षय के साथ दी थी कई हिट फिल्में

सालों पहले टीवी पर आने वाले शो चंद्रकांता में शिखा स्वरूप राजकुमारी के रोल में नजर आई थी. एक समय में यह शो टीवी पर हिट शो हुआ करता था. शो में एक्ट्रेस शिखा स्वरूप को काफी पसंद किया गया था.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
टीवी की बेहद खूबसूरत राजकुमारी ने फिल्मों में भी मचाया था धूम
नई दिल्ली:

Chandrakanta Actress Shikha Swaroop : सालों पहले टीवी पर आने वाले शो चंद्रकांता में शिखा स्वरूप राजकुमारी के रोल में नजर आई थी. एक समय में यह शो टीवी पर हिट शो हुआ करता था. शो में एक्ट्रेस शिखा स्वरूप को काफी पसंद किया गया था. हालांकि कम ही लोगों को पता होगा कि शिखा फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. शिखा ने अपने लुक और टैलेंट से फैंस के दिलों पर राज किया था, लेकिन उनका स्टारडम लंबे समय तक नहीं चल पाया और वह गुमनामी के अंधेरों में खो गईं.

Featured Video Of The Day
Prof. Ali Khan Mahmudabad Case : प्रोफेसर अली के बारे में Owaisi के इस बयान से बढ़ी हलचल