एक अकेले कार्तिक आर्यन को घेरने के लिए सलमान, अजय, अक्षय, रणवीर और दीपिका ने रचा चक्रव्यूह...कुछ याद आया

Karthik Aryan: महाभारत की अभिमन्यु और चक्रव्यूह वाली कहानी तो याद ही होगी. लेकिन बॉक्स ऑफिस पर कार्तिक आर्यन के लिए भी बॉलीवुड के सुपरस्टार्स ने पहली नवंबर को एक चक्रव्यूह रचा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
कार्तिक आर्यन को चक्रव्यूह में फंसाने के लिए तैयार ये सुपरस्टार
नई दिल्ली:

Karthik Aryan: उम्र 33 साल. बॉलीवुड में डेब्यू, 2011. बॉलीवुड में अब तक 16 फिल्में. लेकिन जलवा ऐसा कि पहली नवबंर इसे बॉक्स ऑफिस पर रोकने के लिए एक नहीं दो नहीं बल्कि पांच सुपरस्टार एकजुट हो गए हैं. इन सुपरस्टार्स ने कमर कस ली है कि ये पांच सितारे अपनी फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर किसी भी कीमत पर हिट करवाकर मानेंगे. लेकिन ये तो समय बताएगा, लेकिन इतना साफ हो चुका है कि कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया से बॉक्स ऑफिस पर टकराने के लिए रोहित शेट्टी के नेतृत्व में अजय देवगन, अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ, रणवीर सिंह, जैकी श्रॉफ और सलमान खान सिंघम अगेन लेकर आ रहे हैं. बॉलीवुड के इतिहास में इस तरह का मुकाबला पहली ही बार होने जा रहा होगा जब इतने बड़े सितारे एक युवा सितारे की फिल्म से टकराते नजर आएंगे. 

भूल भुलैया 3 का पहले से दिवाली पर रिलीज होना तय था. लेकिन सिंघम 3 को 15 अगस्त पर रिलीज होना था. लेकिन स्त्री 2 की वजह से फिल्म को दिवाली पर रिलीज करने के लिए टाल दिया गया. कथित तौर पर निर्माताओं के बीच काफी बातें भी हुईं, लेकिन कोई भी फिल्म पहली नवंबर की तारीख को छोड़ने के लिए तैयार नहीं हुई. इस तरह मुकाबला तय हो गया और अब नतीजा दिवाली के अगले दिन ही आ पाएगा. खास यह कि फिल्म में सारे सुपरस्टार्स को लेने के बावजूद, आखिरी मौके पर रोहित शेट्टी ने सलमान खान का कैमियो भी डाल दिया क्योंकि भाईजान का कैमियो उनके फैन्स को फिल्म तक लाने में कामयाब हो सकता है. 

आइए एक नजर पहली नवंबर को बॉक्स ऑफिस पर दांव पर लगा क्या है. वैसे दांव पर तो सितारों के स्टारडम से लेकर काफी कुछ लगा है. एक नजर दोनों फिल्मों के बजट पर डाल लेते हैं. कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 का बजट जहां 150 करोड़ रुपये बताया जा रहा है, वहीं सिंघम अगेन का बजट 375 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. इस तरह दोनों फिल्मों के बजट में भी जमीन आसमान का अंतर है.  

Advertisement

पहली नवंबर के इस किस्से को देखने के बाद एक कहानी याद आ जाती है. महाभारत के युद्ध में अकेले अभिमन्यु को कौरवों के सात योद्धाओं ने घेरकर मौत के घाट उतारा था. ये दृश्य महाभारत का ऐसा दृश्य है जो अकसर जेहन में आता है तो रोंगटे खड़े हो जाते हैं. बेशक कौरवों ने अभिमन्यु की हत्या कर दी थी, लेकिन अभिमन्यु के पराक्रम और बहादुरी को आज तक याद किया जाता है. बेशक कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 का बॉक्स ऑफिस पर चाहे जो भी हश्र हो, लेकिन उन्हें इस बात के लिए याद रखा जाएगा कि 33 साल के इस लड़के ने सलमान खान, अजय देवगन, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और अर्जुन कपूर जैसे सितारों से अकेले टक्कर ली थी. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
UNICEF की ताज़ा रिपोर्ट, भारत में डरा रही है बच्चों की घटती आबादी, 2050 तक रह जाएंगे इतने