'कोमल' के बाद 'चक दे! इंडिया' की 'बलबीर कौर' ने की शादी, तान्या अब्रोल की वेडिंग तस्वीरें और वीडियो हुए वायरल

एक हफ्ते पहले एक्ट्रेस चित्राशी रावत ने शादी थी तो वहीं अब इस फिल्म में बलबीर कौर की भूमिका निभाने वाली तान्या अब्रोल ने शादी कर ली है, जिनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
तान्या अब्रोल की शादी की तस्वीरें आई सामने
नई दिल्ली:

शाहरुख खान की फिल्म चक दे! इंडिया की एक्ट्रेसेस इन दिनों चर्चा में हैं. जहां एक हफ्ते पहले एक्ट्रेस चित्राशी रावत ने शादी थी तो वहीं अब इस फिल्म में बलबीर कौर की भूमिका निभाने वाली तान्या अब्रोल ने शादी कर ली है, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इतना ही नहीं इस शादी की तस्वीरों में चक दे इंडिया की भारतीय टीम भी शादी में शामिल होती हुई दिख रही है. तस्वीरों को देखकर फैंस भी अपना रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं. 

दरअसल, एक्ट्रेस शिल्पा शुक्ला, विद्या मालवदे, शुभी मेहता, चित्राशी रावत और सीमा आजमी ने तान्या अब्रोल की शादी में शिरकत की. इतना ही नहीं शादी में मस्ती की तस्वीरें एक्ट्रेस विद्या मालवदे ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर शेयर की, जिसमें पति आशीष वर्मा के साथ पूरी टीम भी नजर आई. इनकी तस्वीरों को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.

चक दे इंडिया की पूरी टीम के अलावा एक्ट्रेस रुबानी दिलैक भी अपने पति अभिनव शुक्ला के साथ इस शादी में पहुंची, जिसकी तस्वीरें एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.

Advertisement

देश के प्रति अपनी देश भक्ति दिखाने के लिए वह भारतीय महिला नेशनल हॉकी टीम को कोच करते हुए नजर आए थे. फिल्म की चर्चा आज भी फैंस के बीच होती रहती है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Ek Minute Kavita: प्रेम और प्रतीक्षा की वेदना कहती Vinod Kumar Shukla की कविता - 'यह कहकर'