18 साल बाद अब ऐसा दिखता है चेन कुली की मेन कुली का छोटा करण, पहचानना होगा मुश्किल

जैन खान ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट चेन कुली की मेन कुली फिल्म में काम किया था. जैन का अब लुक पूरी तरह से बदल चुका है. उन्हें पहचान पाना मुश्किल है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
chain kulii ki main kulii Actor Now: अब ऐसा दिखता है चेन कुली की मेन कुली का छोटा करण
नई दिल्ली:

कई बॉलीवुड फिल्मों में हमने बाल कलाकारों को देखा है, जिन्हें चाइल्ड आर्टिस्ट भी कहा जाता है. फिल्मों में इनकी एक्टिंग इतनी शानदार होती थी कि ये हमेशा के लिए लोगों के दिल में बस जाते थे, हालांकि आज यही बच्चे बड़े हो चुके हैं और जब लोगों को पता चलता है कि ये वही शरारती बच्चा है, जिसे उन्होंने फिल्मों में देखा था तो वो हैरान रह जाते हैं. साल 2007 में रिलीज हुई बच्चों की फिल्म 'चेन कुली की मेन कुली' भी एक ऐसी फिल्म थी. इस फिल्म ने दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई.

एक्टिंग की हुई थी तारीफ


फिल्म में सबसे अहम किरदार इसका बाल कलाकार था, जिसने अपनी मासूमियत और एक्टिंग से सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा और जमकर तारीफ भी हासिल की. इस बच्चे का नाम था जैन खान दुर्रानी, जिसने फिल्म में 'करण' का रोल किया था. इस फिल्म में राहुल बोस जैसे एक्टर को भी देखा गया था. क्रिकेट प्रेमियों के लिए ये फिल्म काफी खास थी.

फिल्मों को नहीं बनाया करियर
'चेन कुली की मेन कुली' के बाद जैन खान को कुछ और बॉलीवुड फिल्मों में भी देखा गया, इनमें 'परिणीता' (छोटे सैफ अली खान के रूप में) और 'माई वाइफ्स मर्डर' शामिल हैं. इसके बाद वो फिल्मों में नजर नहीं आए, क्योंकि उन्होंने इसे अपना फुलटाइम करियर नहीं बनाया. उनकी दिलचस्पी शुरुआत से ही क्रिकेट में थी.

आज पहचान नहीं पाते हैं लोग
फिलहाल जैन खान 30 की उम्र पार कर चुके हैं और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट होती हैं तो लोग उन्हें देखकर हैरान रह जाते हैं. उन्होंने खुद को पूरी तरह ट्रांसफॉर्म कर लिया है और अच्छी खासी फिजिक बनाई है. लोगों को यकीन नहीं होता है कि ये वही छोटा करण है, जिसने 'चेन कुली की मेन कुली' में छक्कों की बारिश कर दी थी.

Featured Video Of The Day
Baba Chaitanyananda की 'Dirty Chats' EXPOSED! | Syed Suhail
Topics mentioned in this article