किसी को फिल्म के वीडियो तो किसी को गाने से मिली शोहरत, चंद दिनों में हुए फेमस फिर अर्श से फर्श पर आ गए ये लोग

सफलता को हैंडल करना सबके बस की बात नहीं होती. कुछ ऐसा ही इन सितारों के साथ भी हुआ, जो रातों-रात स्टार तो बन गए, लेकिन कुछ समय बाद ही उनकी लोकप्रियता कम होने लगी और यह सीधे अर्श से फर्श तक आ गए.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
ये सितारे रातोंरात हुए पॉपुलर

रानू मंडल से लेकर प्रिया प्रकाश वारियर तक, रातों-रात सोशल मीडिया पर स्टार बने इन लोगों के नाम तो आपको याद ही होंगे. किसी ने आंख मार के लोगों का दिल जीता तो कोई गाना गाकर सब के दिलों पर राज करने लगा. लेकिन कहते हैं ना कि सफलता को हैंडल करना सबके बस की बात नहीं होती. कुछ ऐसा ही इन सितारों के साथ भी हुआ, जो रातों-रात स्टार तो बन गए, लेकिन कुछ समय बाद ही उनकी लोकप्रियता कम होने लगी और यह सीधे अर्श से फर्श तक आ गए.

प्रिया प्रकाश वारियर 

साउथ फिल्मों की एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वारियर तो आपको याद ही होंगी, जिन्होंने वीडियो में आंख के इशारे से लोगों का दिल जीता था. फिलहाल वह फिल्में कर रही हैं, लेकिन उन्हें उस तरह की कामाबी नहीं मिली जिस तरह की अपेक्षित थी. 

रानू मंडल 

इस लिस्ट में हिमेश रेशमिया का गाना गा चुकी रानू मंडल भी नाम शामिल है, जो पहले ट्रेन में लता मंगेशकर के गाने गाती थीं. 2019 में एक वीडियो वायरल होने के बाद रानू मंडल रातीं रात स्टार बन गईं और हिमेश रेशमिया के लिए 3 गाने भी रिकॉर्ड किए. लेकिन अब वो केवल मीम्स में नजर आती हैं.

सहदेव दिर्दो 

छत्तीसगढ़ का वो बाल कलाकार तो आपको याद होगा जो 'जाने मेरी जानेमन बसपन का प्यार' गाकर इंटरनेट पर तहलका मचा चुका है. इस बच्चे ने रैपर बादशाह के साथ भी गाना रिकॉर्ड किया और काफी सुर्खियों में रहा. कुछ समय पहले खबर आई थी कि उनका एक्सीडेंट हो गया है, लेकिन उसके बाद से वो सोशल मीडिया से गायब ही हो गए हैं.

भुबन बादायकर

सड़कों पर गाना गाकर मूंगफली बेचने वाले कच्चा बादाम स्टार भुबन बादायकर भी रातों-रात सोशल मीडिया स्टार बन गए थे. पश्चिम बंगाल के छोटे से गांव में रहने वाले भुबन ने बंगाली भाषा में ऐसा गाना गाया, जिसकी 3 लाख से ज्यादा बार रील्स बन चुकी है. हालांकि, इन दिनों वो कहां है क्या कर रहे हैं, ये कोई नहीं जानता है.

Featured Video Of The Day
Pravasi Bharatiya Divas: प्रवासी भारतीय सम्मेलन में PM Modi ने कही ये खास बात | Bhubaneswar