सिकंदर पर चली CBFC की कैंची! कोई शब्द को किया म्यूट तो सीन में ब्लर किए गए बैकग्राउंड, जानें अब कितने घंटे की होगी फिल्म

30 मार्च को रिलीज को तैयार सलमान खान की सिकंदर पर सीबीएफसी की कैंची चल गई है, जिसके बाद रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि ढाई घंटे से कम की फिल्म होगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कितने घंटे-मिनट की होगी सलमान खान की फिल्म सिकंदर
नई दिल्ली:

30 मार्च को ईद 2025 के मौके पर रिलीज होने जा रही सलमान खान की सिकंदर के लिए फैंस पूरी तरह तैयार है. वहीं हाल ही में जानकारी सामने आई थी कि सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने ट्रेलर और सिकंदर के फाइनल कट को पास कर दिया है. इसके बाद 23 मार्च को 3 मिनट 38 सेकंड का यूए 13 प्लस ट्रेलर फैंस को दिखाया गया, जिसमें एक भी कट नहीं लगा है. वहीं अब खबर सामने आई है कि सिकंदर को भी कुछ कट के साथ सेम रेटिंग सीबीएफ सी की एक्जामिनिंग कमेटी से मिली है. आइए आपको बताते हैं कि क्या क्या बदलाव फिल्म के फाइनल कट में देखने को मिलेंगे. 

बॉलीवुड हंगामा की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट के अनुसार, सीबीएफसी ने निर्माताओं से फिल्म की शुरुआत में या जहां भी'होम मिनिस्टर' से 'होम' शब्द का इस्तेमाल हुआ है. उसे म्यूट करने के लिए कहा. दूसरे, एक राजनीतिक पार्टी के होर्डिंग के सीन को धुंधला करने के लिए कहा गया. हालांकि निर्माताओं को कोई सीन हटाने के लिए नहीं कहा गया. इसलिए, सभी एक्शन और हिंसक सीन को संशोधित या हटाए जाने से बचा लिया गया है.

इन बदलावों के बाद, 21 मार्च को सिकंदर के निर्माताओं को सेंसर सर्टिफिकेट सौंप दिया गया था. सेंसर सर्टिफिकेट पर फिल्म की लंबाई 150.08 मिनट यानी रन टाइम 2 घंटे 30 मिनट और 8 सेकंड बताया गया है. हालांकि अभी साफ नहीं हुआ है कि सिकंदर की वास्तविक लंबाई कितनी होगी. हालांकि सेंसर सर्टिफिकेट में रन टाइम दिया गया है. जबकि सूत्रों का दावा है कि फिल्म की अंतिम लंबाई यानी 2 घंटे 15 मिनट और 46 सेकंड है.

Advertisement

सिकंदर की बात करें तो सलमान खान के अलावा रश्मिका मंदाना, सत्यराज, शरमन जोशी, काजल अग्रवाल, अंजिनी धवन अहम किरदार में नजर आ रहे हैं. फिल्म को 2008 में आई गजनी के डायरेक्टर एआर मुरुगदॉस ने डायरेक्ट किया है. जबकि प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top Headlines March 31: Eid 2025 | Myanmar Earthquake | Nepal Protest | Bihar Board 10th Result