Carry on Jatta 3 Box Office Collection Day 9: बजट से दोगुनी कमाई कर हिट साबित हो रही पंजाबी फिल्म कैरी ऑन जट्टा 3, जानें आंकड़ा

Carry on Jatta 3 Box Office Collection Day 9: 15 करोड़ के बजट में बनीं गिप्पी ग्रेवाल और सोनम बाजवा की पंजाबी फिल्म कैरी ऑन जट्टा 3 ने बॉक्स ऑफिस पर दोगुनी कमाई कर ली है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Carry on Jatta 3 Box Office Collection Day 9: फिल्म ने की इतनी कमाई
नई दिल्ली:

Carry on Jatta 3 Box Office Collection Day 9: बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों बॉलीवुड ही नहीं साउथ और पंजाबी फिल्मों का बोलबाला दिख रहा है. जहां धमाकेदार शुरुआत के बाद बॉक्स ऑफिस पर फुस होने वाली आदिपुरुष की चर्चा बंद हो गई है तो वहीं अब कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की सत्यप्रेम की कथा और निखिल स्टारर साउथ की फिल्म स्पाई और गिप्पी ग्रेवाल और सोनम बाजवा की पंजाबी फिल्म कैरी ऑन जट्टा 3 सुर्खियों में है. हालांकि कैरी ऑन जट्टा 3 का कलेक्शन हैरान कर देने वाला नजर आ रहा है क्योंकि फिल्म इंडिया ही नहीं वर्ल्डवाइड फैंस को काफी पसंद आ रही है, जिसका कलेक्शन देखकर ऐसा कहा जा सकता है. आइए आपको बताते हैं 9 दिनों में फिल्म ने कितनी कमाई कर ली है. 

बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो 9वें दिन कैरी ऑन जट्टा 3 ने 1.60 करोड़ की कमाई की है, जिसके बाद फिल्म का भारत में कलेक्शन 29.45 करोड़ हो गया है. हालांकि सत्यप्रेम की कथा के नौं दिनों के मुकाबले फिल्म की कमाई कम है. लेकिन वर्ल्डवाइड कमाई की बात करें तो फिल्म ने 65 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. जबकि फिल्म का कुल बजट 15 करोड़ है. 

Advertisement

कलेक्शन की बात करें तो कैरी ऑन जट्टा 3 ने पहले दिन 4.55 करोड़, दूसरे दिन 3.85 करोड़, तीसरे दिन 5.1 करोड़, चौथे दिन 6 करोड़, पांचवें दिन 2.6 करोड़, छठे दिन 2.20 करोड़, सातवें दिन 2.00 करोड़, आठवें दिन 1.55 करोड़ की कमाई कर चुकी है. 

Advertisement

गौरतलब है कि कैरी ऑन जट्टा 3 से पहले कैरी ऑन जट्टा आ चुकी है, जिसकी कॉमेडी फैंस को काफी पसंद आई थी. वहीं इस फिल्म गिप्पी ग्रेवाल, बिन्नू ढिल्लों, सोनम बाजवा, गुरप्रीत घुग्गी, जसविंदर भल्ला, करमजीत अनमोल, नसीर चिनयोती और बीएन शर्मा नजर आ रहे हैं.

Advertisement

फिल्म '72 हूरें' कैसी है और इसके कलाकार कौन हैं?

Featured Video Of The Day
Justice BV Nagarathna ने सुनाई 2 वकीलों की रोचक कहानी, एक बने राष्ट्रपति तो दूसरे CJI | EXCLUSIVE